बिल्कुल सिक्स था...मैंने करुण नायर से भी पूछा, प्रीति जिंटा ने थर्ड अंपायर पर उठाया सवाल
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच के दौरान थर्ड अंपायर के एक फैसले पर विवाद हो रहा है। पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने इसे गलत फैसला बताया है।

पजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच के दौरान थर्ड अंपायर के एक फैसले पर विवाद हो रहा है। पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने इसे गलत फैसला बताया है। सोशल मीडिया पर लिखी एक पोस्ट में प्रीति जिंटा ने कहा है कि इस तरह के बड़े और हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट में ऐसी गलतियां स्वीकार्य नहीं हैं। फिल्म अभिनेत्री और पंजाब टीम की सह-मालकिन ने कहा है कि उन्होंने इसको लेकर करुण नायर से भी बात की थी। गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को इस मैच में हराकर प्वॉइंट्स टेबल पर टॉप पहुंचने की उसकी मंशा को ध्वस्त कर दिया है।
क्या है पूरा मामला
आईपीएल 2025 का 66वां मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। पंजाब की पारी के 15वें ओवर में मोहित शर्मा की आखिरी गेंद पर शशांक सिंह ने एक बड़ा शॉट खेला। बाउंड्री पर खड़े करुण नायर ने कैच लपकने की कोशिश की, लेकिन वह कंट्रोल नहीं रख सके और गेंद को वापस ग्राउंड में फेंक दिया। इसके बाद करुण नायर ने इशारा किया कि यह सिक्स है। हालांकि मामला थर्ड अंपायर तक पहुंचा और वहां से फैसला आया कि करुण का पैर बाउंड्री से टच नहीं हुआ था। इसलिए इसे सिर्फ एक ही रन माना गया।
प्रीति जिंटा का क्या कहना है
अब प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर ही लिखा है। उन्होंने एक्स पर एक फैन को जवाब देते हुए लिखा है कि मैंने इस बारे में करुण नायर से भी बात की थी। तब भी बल्लेबाज ने उनसे कहाकि उन्होंने बाउंड्री छू ली थी। पंजाब किंग्स की सह-मालकिन ने आगे लिखा है कि यह एक बेहद हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट है। यहां पर इतनी सारी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है। इसके बावजूद थर्ड अंपायर से ऐसी गलतियां हो रही हैं। सब नहीं बिल्कुल नहीं होना चाहिए और यह एकदम स्वीकार्य नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।