प्रसिद्ध कृष्णा का IPL 2025 में हिल गया सिंहासन, 20 वर्षीय विदेशी गेंदबाज ने छीनी पर्पल कैप
Noor Ahmad IPL 2025 Purple Cap: नूर अहमद ने प्रसिद्ध कृष्णा से पर्पल कैप छीन ली है। चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की।

Noor Ahmad IPL 2025 Purple Cap: चेन्नई सुपर किंग्स के युवा स्पिनर नूर अहमद ने रविवार को गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा से पर्पल कैप छीन ली। प्रसिद्ध का जीटी वर्सेस सीएसएक आईपीएल 2025 के 67वें मैच में सिंहासन हिला। दोनों यह आखिरी लीग मैच था, जिसे सीएसके ने जीता। अफगानिस्तान के नूर ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में तीन रन देकर तीन विकेट चटकाए। 20 वर्षीय स्पिनर के खाते में 14 मैचों में 24 विकेट हैं। हालांकि, नूर से कुछ दिनों में पर्पल छिन सकती हैं क्योंकि चेन्नई का अभियान समाप्त हो गया है।
पांच बारी चैंपियन सीएसके प्लेऑफ में नहीं पहुंची। चेन्नई 14 मैचों से चार जीतकर अंक तालिका में सबसे नीचे दसवें पायदान पर रही। वहीं, प्रसिद्ध मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। उन्होंने 14 मैचों में 23 झटके हैं। प्रसिद्ध ने सीएसके के विरुद्ध बेहतरीन बॉलिंग की। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 22 रन खर्च किए और दो विकेट हासिल किए। पर्पल कैप की रेस में तीसरे पायदान पर मुंबई इंडियंस के पेसर ट्रेंट बोल्ट हैं। बोल्ट ने अभी तक 13 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का हिस्सा जोश हेजलवुड तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं।
जीटी के स्पिनर साई किशोर (14 मैचों में 17 विकेट पांचवें जबकि एमआई के पेसर जसप्रीत बुमराह (9 मैचों में 17 विकेट) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के अर्शदीप सिंह (13 मैचों में 16 विकेट) संयुक्त रूप से सातवें नंबर पर हैं। प्रसिद्ध, हेजलवुड, किशोर, बुमराह और अर्शदीप के पर्पल कैप रेस में आगे बढ़ने की संभावना है क्योंकि जीटी, आरसीबी, मुंबई के अलावा पंजाब ने भी प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया है। 27 मई को आखिरी लीग मैच होगा और प्लेऑफ मुकाबले 29 मई से शुरू होंगे।
गुजरात बनाम चेन्नई मैच की बात करें तो धोनी ब्रिगेड ने 230/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। सीएसके की ओर से डेवोन कॉनवे (52) और डेवाल्ड ब्रेविस (57) ने अर्धशतक ठोका। जवाब में शुभमन गिल की अगुवाई वाली जीटी 18.3 ओवर में 147 पर सिमट गई और सीएसके ने 83 रनों से विजयी परचम फहराया। गुजरात के लिए सर्वाधिक रन साई सुदर्शन (41) ने बनाए। गिल के बल्ले से 13 रन निकले। चेन्नई के लिए नूर के अलावा अंशुल कम्बोज ने तीन विकेट चटकाए। रविंद्र जडेजा ने दो, खलील अहमद और मथीशा पथिराना ने एक-एक विकेट लिया।