IPL 2025 Orange Cap Updated List After GT vs CSK Match 67 Sai Sudharsan at Top Shubman Gill at 2nd Purple Cap race ऑरेंज कैप की रेस में शुभमन गिल ने अपने ही साथी के आगे टेके घुटने, साई सुदर्शन का राज बरकरार, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025IPL 2025 Orange Cap Updated List After GT vs CSK Match 67 Sai Sudharsan at Top Shubman Gill at 2nd Purple Cap race

ऑरेंज कैप की रेस में शुभमन गिल ने अपने ही साथी के आगे टेके घुटने, साई सुदर्शन का राज बरकरार

IPL 2025 ऑरेंज कैप की रेस में शुभमन गिल ने अपने ही साथी के आगे घुटने टेक दिए। शुभमन गिल सीएसके के खिलाफ साई सुदर्शन से आगे तो निकल गए, लेकिन सुदर्शन ने अपने प्रदर्शन से ऑरेंज कैप अपने पास बरकरार रखी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 25 May 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
ऑरेंज कैप की रेस में शुभमन गिल ने अपने ही साथी के आगे टेके घुटने, साई सुदर्शन का राज बरकरार

IPL 2025 Orange Cap List: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन के ऑरेंज कैप की रेस शुरुआत से ही दिलचस्प रही है। हालांकि, इस कैप पर ज्यादातर समय टॉप के 5 खिलाड़ियों का ही कब्जा रहा है, जिनमें साई सुदर्शन और शुभमन गिल दो ऐसे नाम हैं, जिनके बीच लगातार इस कैप को लेकर रस्साकशी रही है। यहां तक कि GT vs CSK मैच से पहले साई सुदर्शन शीर्ष पर थे, लेकिन मैच में गिल उनसे आगे निकल गए। हालांकि, बाद में सुदर्शन ने फिर से ऑरेंज कैप अपने पास खींच ली। ऐसे में जान लीजिए कि इस समय शीर्ष 10 में कौन-कौन शामिल है।

साई सुदर्शन और शुभमन गिल के बीच ऑरेंज कैप को लेकर रेस लगी हुई थी। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जब दोनों ओपनर बल्लेबाजी के लिए उतरे तो 638 रनों के साथ साई सुदर्शन ऑरेंज कैप होल्डर थे। हालांकि, जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी तो शुभमन गिल उनसे आगे निकल गए। शुभमन गिल ने 7 रन के बाद जैसे ही छक्का लगाया तो वे सुदर्शन से आगे निकल गए। एक समय पर साई सुदर्शन का स्कोर 648 था और गिल 649 रन बना चुके थे। हालांकि, जल्द ही शुभमन गिल आउट हो गए और फिर साई सुदर्शन ने जल्द ही शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:राशिद के नाम दर्ज हुआ IPL का ये शर्मनाक रिकॉर्ड, बल्लेबाजों ने छुड़ाए उनके छक्के

साई सुदर्शन ने जैसे ही सीएसके के खिलाफ 12वां रन बनाया, वैसे ही वे इस सीजन सबसे पहले 650 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने और शुभमन गिल को भी पीछे छोड़ दिया। साई सुदर्शन ने इस मुकाबले में 28 गेंदों में 41 रन बनाए। इसी के साथ वह इस सीजन 679 रन बनाकर फिर से शीर्ष पर हैं और ऑरेंज कैप उन्हीं के सिर पर सजी हुई है। इस तरह शुभमन गिल को अपने ही साथी खिलाड़ी के आगे घुटने टेकने पड़ गए। ये रेस इन दोनों खिलाड़ियों के बीच प्लेऑफ्स में भी देखने को मिलेगी। इस समय गिल अपने साथी ओपनर से 30 रन पीछे हैं, क्योंकि गिल ने इस मैच में सिर्फ 13 रन बनाए थे।

पोजिशनप्लेयर्समैचरन
1.साई सुदर्शन14679
2.शुभमन गिल14649
3.सूर्यकुमार यादव13583
4.मिचेल मार्श12560
5.यशस्वी जायसवाल14559
6.विराट कोहली12548
7.केएल राहुल13539
8.जोस बटलर14538
9.निकोलस पूरन13511
10.श्रेयस अय्यर13488

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।