Dialogue on Father s Footsteps Held at Prestige Intermediate College कन्हैया सिंह शोध सम्मान से दो प्रोफेसर सम्मानित, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDialogue on Father s Footsteps Held at Prestige Intermediate College

कन्हैया सिंह शोध सम्मान से दो प्रोफेसर सम्मानित

Deoria News - देवरिया में प्रेस्टीज इंटरमीडिएट कालेज में 'पिता के पदचिन्ह' विषय पर संवाद आयोजित किया गया। वर्धा विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति प्रो. चितरंजन मिश्र और प्रो. दिनेश कुशवाह को कन्हैया सिंह शोध सम्मान...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 25 May 2025 09:34 AM
share Share
Follow Us on
कन्हैया सिंह शोध सम्मान से दो प्रोफेसर सम्मानित

देवरिया, निज संवाददाता। प्रेस्टीज इंटरमीडिएट कालेज में शनिवार को पिता के पदचिन्ह विषय पर एक संवाद का आयोजन किया गया। वर्धा विश्वविद्यालय के पूर्व प्रति कुलपति प्रोफेसर चितरंजन मिश्र और अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रींवा के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दिनेश कुशवाह को कन्हैया सिंह शोध सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर चितरंजन मिश्र ने कहाकि पिता संसार में सबसे महान होते हैं। उनके पदचिन्हों पर चलना, उनके द्वारा बनाए गए मार्ग पर चलना हम सभी का उत्तरदायित्व है। उन्होंने कहाकि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र जी ने नई मर्यादाएं स्थापित कीं। प्रोफेसर दिनेश कुशवाह ने कहाकि इस संसार में पिता एक बेहतरीन पहचान होता है।

हर बच्चे के लिए धरती पर ईश्वर का साक्षात रूप होता है। पिता अपनी संतान को सुख देने के लिए अपने सुखों को भी भुला देता है। वह दिन रात मेहनत करके अपने बच्चों को हर सुख सुविधा प्रदान करना चाहता है। मुख्य वक्ता आचार्य परमेश्वर जोशी ने कहाकि पिता और पुत्र का संबंध एक वृक्ष और बीज की तरह है। पिता बीज है तो पुत्र वृक्ष है। जैसे एक वृक्ष की कल्पना बीज के अभाव में नहीं हो सकती है। उसी तरह पिता के अभाव में पुत्र की कल्पना नहीं हो सकती है। संवाद को उद्भव मिश्र, महेंद्र कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष शिवा सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।