जिले में मशाल खेल प्रतियोगिता का समापन, प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
पकरीबरावां, निज संवाददाताजिले में तीन दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता का समापन कर दिया गया। इस अवसर पर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

पकरीबरावां, निज संवाददाता जिले में तीन दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता का समापन कर दिया गया। इस अवसर पर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। पकरीबरावां के महंत रामधनपुरी इंटर विद्यालय बुधौली में शनिवार को मशाल खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ।समापन समारोह के दौरान साइकिल रेस का रोमांचक मुकाबला आयोजित की गई। 1600 मी साइकिल रेस में प्रथम स्थान महंत रामधन पूरी इंटर विद्यालय बुधौली के दशम का छात्र कुंचित कुमार ने हासिल की। विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा मेडल और प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वॉलीबॉल टीम और कबड्डी टीम के कप्तान चंद्रगुप्त मौर्य और विद्या राज अमन कुमार उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।
वहीं कबड्डी में छात्र सोनाली कुमारी, सोनम कुमारी, संजना कुमारी एवं अंजली कुमारी को उत्कृष्ट खेल के लिए मेडल और प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अंजली कुमारी, नेहा कुमारी, शिवानी एवं धर्मवीर मांझी को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ मध्य विद्यालय दिऔरा की शिक्षिका अर्चना सिंह के साथ ही मध्य विद्यालय बुधौली, अटारी के सभी फिजिकल शिक्षक को भी सीआरसी केंद्र के अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार ने मेडल देकर सम्मानित किया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक डॉ. रंजन आर्य ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मविश्वास के साथ खिलाड़ियों को मैदान में उतरना चाहिए ताकि वह अपना शत प्रतिशत प्रदर्शन कर सके। बताया गया कि प्रतियोगिता में 136 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मदन मोहन प्रसाद, श्वेता कुमारी, धीरज विश्वकर्मा, अजीत कुमार, धर्मेंद्र पासवान सहित अन्य उपस्थित थे। ----------- सफल बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित कौआकोल, एक संवाददाता मशाल खेल प्रतियोगिता 2025 के अंतर्गत प्रखंड के बापू इंटर विद्यालय पाण्डेय गंगौट में गुरुवार से शुरू हुए तीन दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का शनिवार को बच्चों को सम्मानित करने के साथ ही सम्पन्न हुआ। इस खेल प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दरम्यान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न तरह की खेलों जैसे, कबड्डी, क्रिकेट बॉल थ्रो, फुटबॉल, साइकिलिंग, लंबी कूद तथा ऊंची कूद में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार ने बताया कि महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के निर्देशन में गुरुवार से इस तीन दिवसीय खेल प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसका शनिवार को समापन किया गया है। विद्यालय में आयोजित खेल प्रतियोगिता में 600 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्रा मारिया एवं धनंजय, नवजीत, मुस्कान, 800 मीटर दौड़ में सवा एवं न्युटन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय के खेल शिक्षक अराधना कुमारी,सुरेन्द्र नारायण, सुमन कुमारी, नसीमा कौसर, अभिषेक कुमार,राजीव रंजन सिन्हा संदीप कुमार एवं प्रियंका प्रेरणा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।