RJD Meeting Highlights Tejashwi Yadav s Government Achievements and Election Strategy ‘नेता प्रतिपक्ष का कार्यकाल स्वर्णिम रहा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRJD Meeting Highlights Tejashwi Yadav s Government Achievements and Election Strategy

‘नेता प्रतिपक्ष का कार्यकाल स्वर्णिम रहा

रूपनपट्टी हाट चौक पर राष्ट्रीय जनता दल की सभा में तेजस्वी प्रसाद यादव की 17 महीने की सरकार के कार्यों और चुनावी वादों पर चर्चा की गई। पूर्व विधायक लालबाबू राम ने कहा कि उनका कार्यकाल स्वर्णिम था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 25 May 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
‘नेता प्रतिपक्ष का कार्यकाल स्वर्णिम रहा

सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। रूपनपट्टी हाट चौक पर रविवार को राष्ट्रीय जनता दल की ओर से सभा का आयोजन किया गया। इसमें तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली 17 महीने की सरकार के कार्यों और उनके चुनावी वादों पर चर्चा की गई। पूर्व विधायक लालबाबू राम ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव का कार्यकाल स्वर्णिम काल रहा। चार लाख से अधिक नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का काम किया। विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पार्टी की एकजुटता पर चर्चा की गई। नेताओं ने तेजस्वी के आह्वान को दोहराया, जिसमें उन्होंने गरीबों, दलितों, पिछड़ों, और हाशिए पर रहने वाले समुदायों से जुड़ने पर बल दिया था।

सभा में मौजूद पंचायत अध्यक्षों ने स्थानीय स्तर पर पार्टी की उपस्थिति को मजबूत करने और जनता की समस्याओं को उजागर करने का संकल्प लिया। इस मौके पर शिवचरण राम, भोला ठाकुर, अमरेंद्र कुमार यादव, छोटू यादव, मिनती देवी, देवेंद्र राम, प्रशांत राज, मदन भगत, मो. उस्मान आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।