Dharam Veer Kissa Neetu Kapoor Called Jeetendra Uncle but Played Lover on Screen फिल्म में किया गर्लफ्रेंड का रोल, असल जिंदगी में हीरो को अंकल कहती थी यह एक्ट्रेस
Hindi Newsफोटोमनोरंजनफिल्म में किया गर्लफ्रेंड का रोल, असल जिंदगी में हीरो को अंकल कहती थी यह एक्ट्रेस

फिल्म में किया गर्लफ्रेंड का रोल, असल जिंदगी में हीरो को अंकल कहती थी यह एक्ट्रेस

कई बार हीरो और हिरोइन की उम्र में इतना ज्यादा गैप होता है कि यकीन नहीं होता। लेकिन मेकर्स फिल्म में उन्हें इस तरह दिखाते हैं कि अंदाजा ही नहीं होता। लेकिन शूटिंग के दौरान कास्ट को इस बारे में पता होता है।

Puneet ParasharSun, 25 May 2025 09:34 AM
1/11

हीरो से 17 साल छोटी थी यह एक्ट्रेस

फिल्मों में कई बार एक्टर्स की उम्र में काफी ज्यादा गैप होता है, लेकिन पर्दे पर उनके किरदारों को इस तरह दिखाया जाता है कि दर्शक उस फर्क को पकड़ नहीं पाते। एक्टर्स के किरदारों में दिखाई गई केमिस्ट्री एक्टर्स की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री से काफी अलग होती है। ऐसा ही एक फर्क था साल 1977 में आई इस फिल्म के दौरान जो बहुत से दर्शकों को पता नहीं चला।

2/11

डबल हीरो फिल्म थी धरम वीर

हम बात कर रहे हैं साल 1977 में आई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'धरम वीर' की जिसमें धर्मेंद्र और जीतेंद्र ने लीड रोल प्ले किए थे। यह एक डबल हीरो मूवी थी जिसमें धर्मेंद्र के अपोजिट जीनत अमान नजर आई थीं तो वहीं जीतेंद्र की जोड़ी बनी थी नीतू कपूर के साथ।

3/11

उस वक्त कमाए थे इतने करोड़

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में 'धरम वीर' साल 1977 में रिलीज हुई दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म थी। उस वक्त इसका टोटल कलेक्शन 1.3 करोड़ रुपये रहा था।

4/11

जीतेंद्र के अपोजिट थीं नीतू कपूर

फिल्म में जहां धर्मेंद्र और जीनत अमान बेहद चार्मिंग लगे तो वहीं जीतेंद्र और नीतू कपूर ने भी फैंस का दिल जीत लिया। लेकिन नीतू कपूर और जीतेंद्र की केमिस्ट्री को लेकर कुछ ऐसा था जो ज्यादातर लोगों को नहीं पता था।

5/11

जीतेंद्र को अंकल कहती थीं नीतू

दरअसल नीतू कपूर और जीतेंद्र की उम्र में 17 साल का फर्क है। क्योंकि जीतेंद्र की फिल्म 'वारिस' में नीतू कपूर ने बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया था, इसलिए 'धरम वीर' के सेट पर वह जीतेंद्र को 'अंकल' कहकर पुकारा करती थीं।

6/11

जीतेंद्र बोले फिल्म नहीं बिकेगी

जीतेंद्र ने जब यह बात नोटिस की तो उन्होंने नीतू कपूर को समझाया कि वह ऐसा करना बंद कर दें। जीतेंद्र ने नीतू कपूर को समझाया कि अगर डिस्ट्रिब्यूटर्स ने सुन लिया तो वह उनकी फिल्म नहीं खरीदेंगे।

7/11

क्यों अंकल कहा करती थीं नीतू?

दरअसल नीतू कपूर ने बतौर लीड एक्टर अपनी शुरुआत करने से पहले कई छोटे रोल बतौर चाइल्ड एक्टर किए थे। तब नीतू कपूर को इंडस्ट्री बेबी सोनिया के नाम से जाना करती थी।

8/11

चाइल्ड एक्टर रह चुकी थीं नीतू

साल 1969 में आई फिल्म 'वारिस' में जीतेंद्र लीड रोल कर रहे थे और नीतू कपूर बतौर चाइल्ड एक्टर थीं। वह स्वाभाविक तौर पर तब ऑफ स्क्रीन जीतेंद्र को अंकल कहकर पुकारा करती थीं।

9/11

सोवियत यूनियन में रही थी हिट

बात फिल्म 'धरम वीर' की करें तो यह फिल्म भारत ही नहीं बल्कि सोवियत यूनियन में भी सुपरहिट रही थी। सिर्फ वहीं पर इस फिल्म के 3 करोड़ से ज्यादा टिकट बिक गए थे।

10/11

बॉबी देओल ने भी किया था रोल

कम लोग जानते हैं कि धर्मेंद्र के सगे बेटे बॉबी देओल ने इस फिल्म में धर्मेंद्र के बचपन का रोल किया था। धर्मेंद्र ने बड़ी मुश्किल से अपने बेटे को इस किरदार के लिए राजी किया था, क्योंकि वह कोई ऐसा बच्चा चाहते थे जो फिजीक में उन जैसा हो।

11/11

इस फिल्म में यूज हुए आउटफिट

धर्मेंद्र ने इस फिल्म में जो आउटफिट पहने थे, उनमें से ज्यादातर बॉबी देओल ने फिल्म हाउसफुल 4 में पहने थे।