सोलर विलेज के रूप में हर ब्लॉक से चयनित होंगे गांव
Firozabad News - फिरोजाबाद में हर ब्लॉक के गांवों को सोलर विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा। जिन ग्राम पंचायतों में अधिकतम सौर ऊर्जा रूफटॉप होंगे, उन्हें एक करोड़ का अनुदान मिलेगा। यह योजना बिजली की खपत कम करने और...

फिरोजाबाद। जिले के प्रत्येक ब्लॉक से गांव सोलर विलेज के रूप में संतृप्त किए जाएंगे। पांच हजार से अधिक आबादी वाली जिस ग्राम पंचायत में सबसे अधिक घरों पर सौर ऊर्जा सोलर रूफटॉप लगे होंगे उसका चयन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। शासन द्वारा चयनित गांव को एक करोड़ का अनुदान भी दिया जाएगा ताकि बिजली की खपत कम हो सके। शासन द्वारा बिजली की खपत कम करने की कवायद की जा रही है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत घरों की छतों पर सोलर रूफटॉप अनुदान पर लगाए जा रहे हैं। इसके लिए शासन लाभार्थी को सब्सिडी भी दे रही है।
अब गांवों के लिए पीएम सूर्य ग्राम योजना चलाई जा रही है। इसका लाभ लेने के लिए जिले की सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायतों का सत्यापन किया जाएगा। इसमें देखा जाएगा कि गांव में कितने परिवार रह रहे हैं और कितने परिवारों के घरों में सोलर रूफटॉप लगवाए गए हैं। सबसे अधिक सोलर रूफटॉप जहां लगाए जाएंगे, उस गांव को पीएम सूर्य ग्राम योजना के तहत चयनित किया जाएगा। संबंधित गांव के लाभार्थियों को एक करोड़ का अनुदान भी मिलेगा। सार्वजनिक परियोजना के लिए शत-प्रतिशत वित्तीय सहायता, सामूहिक परियोजनाएं सहकारी समितियों जैसे स्वयं सहायता समूह, को-ऑपरेटिव सोसायटी, डेयरी, मत्स्य पालन आदि शामिल हैं। जिला राज पंचायत अधिकारी ने बताया कि सोलर गांव चयनित होने के बाद गांव में बिजली की बचत होगी। ग्रामीणों की बिजली कर जरूरत सोलर से पूरी होगी। बिजली बिल भी बचेगा। इससे गांव आत्मनिर्भर बनेगा। गांव के सभी घरों में सोलर होम लाइट सिस्टम, सौर आधारित जल प्रणाली की व्यवस्था होगी। खेतों के लिए सोलर पंप, गांव की मुख्य सड़कों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएंगी। ग्राम पंचायत सचिव की अध्यक्षता में ग्राम स्तरीय टास्क फोर्स घर-घर जाकर लोगों को इस योजना के बारे में जानकारी देंगे। पीओ नेडा रामानंद दुबे ने बताया कि जिले में सोलर विलेज चयनित करने की प्रक्रिया चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।