फार्मों पर बढीं सतर्कता, बाहरियों के प्रवेश पर रोक
Deoria News - गोरखपुर के चिड़ियाघर में आठ जानवरों और पक्षियों में बर्ड फ्लू का वायरस पाया गया है। फार्मों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सभी पक्षियों का वैक्सीनेशन किया...

देवरिया, निज संवाददाता। गोरखपुर के चिड़ियाघर में आठ और जानवरों, पक्षियों में बर्ड फ्लू का वायरस मिलने के बाद फार्मो पर सतर्कता बढ़ा दी गयी है। इसके साथ बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। हालांकि जनपद के सभी फार्मों के पक्षियों का वैक्सीनेशन होने से बर्ड फ्लू फैलने का खतरा बहुत कम हैं। वहीं पशुपालन विभाग द्वारा फार्मों की लगातार निगरानी की जा रही है। इसके बाद भी मुर्गी, अण्डा फार्म संचालकों को बर्ड फ्लू का भय सताने लगा है। मंडल में बर्ड फ्लू के दस्तक से बाजारों में मुर्गे के मीट के बिक्री में कुछ आई है, लेकिन अभी मीट के रेट पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है।
पखवाड़े भर पहले गोरखपुर के चिड़ियाघर में एक बाघिन की मौत हो गयी थी। उसके सेंपल की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू वायरस मिला था। इसके बाद पशु पालन विभाग को सतर्कता व निगरानी का निर्देश दिया गया। चिड़ियाघर में बाघिन के बाद अब आठ जानवरों, पक्षियों व कौओं में भी बर्ड फ्लू का वायरस मिला है। पशुपालन विभाग ने सभी अण्डा व ब्रायलर फार्मों का सेनिटाईजेशन करा दिया है और फार्मो के पक्षियों की विशेष निगरानी की जा रही है। फार्म में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर फार्म मालिकों ने रोक लगा दिया है। फर्मों में पक्षियों को दाना डालने, अण्डा निकालने व पक्षियों की निगरानी को सिर्फ कर्मी ही प्रवेश कर रहे हैं। फार्म कर्मियों को भी बाहर से आने पर नहाने, कपड़ा बदलने के साथ ही अंदर प्रवेश करते समय जूते, चप्पल को सेनिटाइज करना अनिवार्य कर दिया है। हालांकि जिले के फार्मों के पक्षियों का वैक्सीनेशन होने के चलते बर्ड फ्लू फैलने का खतरा बहुत कम हैं। मुख्य पशु चिकित्सा डा. एके वैश्य ने कहा कि ब्लाक के पशु चिकित्सा अधिकारी कुक्कुट पालकों के संपर्क में हैं, पक्षियों के अचानक मृत्यु की सूचना तत्काल विभाग को देने का निर्देश दिया गया है।बर्ड फ्लू से आपात स्थिति में निपटने के लिए राजकीय पशु चिकित्सालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष नंबर 0522-2741991 एवं 0522-2741992 हैं। जबकि कंट्रेाल रूम के प्रभारी डॉ. उपेन्द्र कुमार सिंह को बनाया गया है, उनका मोबाइल नं. 9415833790 हैं। इसके अतिरिक्त डॉ. राजेन्द्र प्रसाद अपर निदेशक ग्रेड-1 (कुक्कुट एवं अन्य विकास), मुख्यालय एवं स्टेट नोडल अधिकारी (बर्ड फ्लू) से मोबाइल नंबर 9412564412 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त राज्य स्तर पर भी कंट्रोल रूम एवं नोडल अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।