हड़ताल खुलने के बाद अचानक बढ़ी बैनामा रजिस्ट्री की रफ्तार
Firozabad News - फिरोजाबाद में वकीलों और बैनामा दस्तावेज लेखकों की हड़ताल खत्म होने के बाद निबंधन कार्यालय में जमीन के बैनामा रजिस्ट्री में तेजी आई है। प्रतिदिन 70 से 80 बैनामों की रजिस्ट्री हो रही है, जिससे सरकार को...

फिरोजाबाद। वकीलों एवं बैनामा दस्तावेज लेखकों की हड़ताल खुलने के बाद निबंधन कार्यालय में जमीन के बैनामा रजिस्ट्री की की रफ्तार बढ़ गई है। हड़ताल के चलते बैनामा रजिस्ट्री का कार्य ठप हो गया था जो कि अब जोर पकड़ने लगा है। बैनामा रजिस्ट्री से मिलने वाले राजस्व से सरकारी खजाना भरने लगा है। जिससे निबंधन विभाग के अधिकारी राहत महसूस कर रहे हैं। वकीलों एवं बैनामा दस्तावेज लेखन की हड़ताल खुलने के बाद सदर तहसील के रजिस्ट्री दफ्तरों में जमीन के बैनामा पंजीकरण लगातार हो रहे है। इधर, जमीन की बैनामा रजिस्ट्री होने पर सरकार को हर रोज लाखों रुपये का राजस्व मिलने लगा है।
जिससे विभागीय अधिकारियों को अपने लक्ष्य पूर्ति की राह आसान नजर आने लगी है। बताते चलें कि पिछले दिनों वकीलों की हड़ताल के चलते सदर तहसील सहित जिले की विभिन्न तहसीलों में जमीन की बैनामा रजिस्ट्री ठप हो गई थी। जिससे राज्य सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो गया था। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की नई निबंधन पॉलिसी के विरोध में तहसील के बैनामा रजिस्ट्री लेखकों और वकीलों ने कलम बंद हड़ताल कर रखी थी। जो कि पखवाड़े भर तक चलती रही थी। बाद में अपर जिला अधिकारी न्यायिक संगीता गौतम ने सदर तहसील पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ता एवं बैनामा दस्तावेज लेखकों को समझाया था। इसके बाद उन्होंने अपनी हड़ताल खत्म कर दी थी। हर रोज हो रही 70 से 80 बैनामा की रजिस्ट्री निबंधन विभाग के अधिकारियों की माने तो वकीलों और दस्तावेज लेखकों की हड़ताल खुल जाने के बाद जमीन की बैनामा रजिस्ट्री में गुणात्मक रूप से सुधार हुआ है। सदर तहसील के रजिस्ट्री दफ्तरों में जमीन के बैनामा पंजीकरण की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। सब रजिस्टार सदर प्रथम कार्यालय में प्रतिदिन 70 से 80 जमीन के बैनामा पंजीकरण हो रहे हैं। जिससे 50 से 60 लाख रुपये तक का राजस्व प्रतिदिन प्राप्त हो रहा है। लगभग इसी तरह सब रजिस्टार द्वितीय कार्यालय में जमीन के बैनामा पंजीकरण हो रहे हैं। बैनामा दस्तावेज लेखक एवं वकीलों की हड़ताल खुल जाने से जमीन की बैनामा रजिस्ट्री में लगातार तेजी आ रही है। बैनामा रजिस्ट्री का कार्य रफ्ता रफ्ता जोर पकड़ता जा रहा है। रजिस्ट्री दफ्तर में प्रतिदिन 70 से 80 बैनामा पंजीकृत हो रहे हैं। मुकेश से अनुमानित 50 से 60 लाख रुपए की राजस्व फीस और स्टांप ड्यूटी से मिल रहा है। चेतेंद्र सिंह, प्रभारी सब रजिस्टार सदर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।