Government Assures Support to Family of Teenager Killed by Falling Tree During Storm राज्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर दी सांत्वना, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsGovernment Assures Support to Family of Teenager Killed by Falling Tree During Storm

राज्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर दी सांत्वना

Bulandsehar News - आंधी में पेड़ के नीचे दबकर मरे किशोर रवि के घर पहुंचे प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री डा. अरुण सक्सेना ने पीड़ित परिवार को हर प्रकार की मदद का भरोसा दिया। उन्होंने घायलों की स्वास्थ्य व्यवस्था का भी जायजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 24 May 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
राज्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर दी सांत्वना

आंधी में पेड़ के नीचे दबकर मरने वाले किशोर रवि के घर गांव सिरोरा पहुंचे प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से हर प्रकार की मदद देने का भरोसा दिया। शनिवार को देर शाम गांव सिरोरा पहुंचे प्रदेश सरकार के प्रभारी राज्यमंत्री डा. अरुण सक्सेना ने बुधवार की देर शाम तेज आंधी से टूटे पेड़ के नीचे दब जाने से मृत 14 वर्षीय किशोर रवि पुत्र राजेंद्र तथा इसी घटना में घायल हुए कन्हैया पुत्र प्रकाश गौरव, पुत्र रामवीर के घर भी पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर घायलों का हाल-चाल जानने के बाद उपचार की व्यवस्थाओं का हाल जाना।

उन्होंने साथ में मौजूद एडीएम अभिषेक सिंह को निर्देशित किया कि घायल बच्चों की व्यवस्था में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। उन्होंने सरकार की योजना अनुसार पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का निर्देश दिया। विधायक संजय शर्मा ने पीड़ित परिवारों से सरकार से मिल रही सुविधाओं की जानकारी लेने के बाद आयुष्मान कार्ड की जानकारी भी ली। एसडीएम प्रियंका गोयल, तहसीलदार बालेंदु भूषण वर्मा, सीओ रामकरण सिंह, कोतवाली प्रभारी पंकज राय, महाराज सिंह सैनी, कृष्ण कुमार बंसल, भवानी सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।