नायब तहसीलदार ने आंबेडकर पार्क की जमीन से हटवाया कब्जा
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के कांट क्षेत्र के झरहरहरिपुर गांव में नायब तहसीलदार कमलेश कुमार राजपूत ने अंबेडकर पार्क की जमीन से अवैध कब्जा हटवाया। गांव के कुछ लोगों ने पार्क की जमीन पर अस्थायी कब्जा कर रखा था। प्रशासन...

शाहजहांपुर। एसडीएम सदर संजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर कांट क्षेत्र के झरहरहरिपुर गांव में अंबेडकर पार्क की जमीन से नायब तहसीलदार कमलेश कुमार राजपूत ने अवैध कब्जा हटवाया। गांव के कुछ लोगों द्वारा पार्क की जमीन पर कंडे-बठिया रखकर अस्थायी कब्जा कर लिया गया था, जिसकी शिकायत प्रशासन को मिली थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शनिवार को नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और कब्जा हटवाने की कार्रवाई की। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि भविष्य में दोबारा कब्जा करने की कोशिश की गई तो संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग की टीम और पुलिस बल मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।