शंकर मुमुक्षु स्कूल में बच्चों ने दिखाया हुनर
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ सीनियर सेकंडरी स्कूल में एक सप्ताह तक चलने वाले समर कैंप का समापन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ। बच्चों ने योग, फायरलेस कुकिंग, मिट्टी दर्पण कला, और...

शाहजहांपुर। श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ सीनियर सेकंडरी स्कूल में एक सप्ताह से चल रहे समर कैंप का शनिवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। इस शिविर में बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में प्रशिक्षण लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्री-प्राइमरी के बच्चों ने योग, व्यायाम और ‘चॉक ट्विस्टर्स में भाग लिया। कक्षा VI-VIII के छात्र-छात्राओं ने फायरलेस कुकिंग में सैंडविच, सॉफ्ट ड्रिंक और नाचोज चाट जैसे चटपटे व्यंजन बनाना सीखा। ‘क्रेज़ी क्रोशे गतिविधि में बच्चों ने कोस्टर, जूट लिफाफे और चेन बनाकर रचनात्मकता का परिचय दिया। ‘मिट्टी दर्पण कला में चाक पर दीये, गुल्लक और अन्य मिट्टी की आकृतियां बनाना सिखाया गया।
वेब डिजाइनिंग, शतरंज, फुटबॉल, बास्केटबॉल और क्रिकेट जैसे खेलों में भी प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को दक्ष किया। "टैलेंट हंट" प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी रुचि व प्रतिभा को पहचाना। प्रधानाचार्या डॉ. मेघना मेहंदीरत्ता ने कहा कि ग्रीष्मकालीन शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम हैं। आयोजन में शिक्षकों व विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की गई। समापन अवसर पर दीपांजलि शर्मा, मीनल सिंह, ममता सिंह समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।