हम सड़क पर उतरेंगे तो तकलीफ होगी
Aligarh News - फोटो.. पूर्व मेयर ने पुलिस प्रशासन से मामले में कार्रवाई की मांग कहा कि

हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव अलहदादपुर स्टेडियम के सामने गोकशी के शक में चार लोगों ने बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों का जेएन मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है। इंडिया इस्लामिक कल्चरल के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मेयर मो. फुरकान ने शनिवार को मेडिकल कालेज में भर्ती घायलों को देखने पहुंचे। पूर्व मेयर ने कहा कि फैक्ट्री से भैंस का गोश्त लेकर जा रहे थे। गाय का गोश्त कहकर उनको जालिमों ने बुरी तरह मारापीटा है। इंडिया इस्लामिक कल्चरल के उपाध्यक्ष मो. फुरकान अहमद ने कहा कि यह मामला पुलिस प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है। डीएम व एसएसपी ने मामले में कार्रवाई की नहीं तो हम सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।
हम सड़क पर उतरेंगे तो तकलीफ होगी। घायलों को बुरी तरह मारापीटा गया है और उनकी हड्डियां तोड़ दी गई हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने सुनियोजित तरीके से घेरकर मारा है। चार लोगों को घेरकर मारना बहादुरी का काम नहीं है। घायलों को इंसाफ मिलना चाहिए। इंसाफ नहीं मिला तो अहम प्रोटेस्ट करेंगे। प्रशासन मुआवजे का ऐलान करे। अलीगढ़ डीएम पर आरोप लगाया कि वह किसी का फोन नहीं उठाते हैं। इस तरह की वारदात पर रोक लगनी चाहिए। इस तरह के घटनाक्रम से अलीगढ़ नहीं देश की भी छवि खराब होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।