Congress Organizes Meeting to Strengthen Party Structure and Address Education Issues बूथ स्तर पर सदस्य बनाएगी कांग्रेस: ओमकार, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCongress Organizes Meeting to Strengthen Party Structure and Address Education Issues

बूथ स्तर पर सदस्य बनाएगी कांग्रेस: ओमकार

Rampur News - कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि ओमकार सिंह ने मजहबी नफरत और धर्म आधारित राजनीति का विरोध किया। जिलाध्यक्ष निक्कू पंडित ने संगठन की मजबूती पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 25 May 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
बूथ स्तर पर सदस्य बनाएगी कांग्रेस: ओमकार

कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत नवगठित जिला और शहर कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि ओमकार सिंह ने कहा कि पहले के दौर में मजहबी नफरत और धर्म आधारित राजनीति को जनता नकार देती थी। जिलाध्यक्ष निक्कू पंडित ने कहा कि संगठन की कमेटी में मौजूद कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं। राहुल गांधी के सपनों को साकार करते हुए यह संकल्प लिया कि हर गांव, ब्लॉक, ग्राम पंचायत एवं वार्ड में वूथ स्तर तक कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता खड़ा कर संगठन सृजन किया जाएगा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष बाकर अली खां उर्फ हारून खां ने कहा कि नवगठित कमेटी में सीमित स्थान के चलते कई कर्मठ और जुझारू कार्यकर्ता शामिल नहीं हो सके हैं, लेकिन उन्हें संगठन के विभिन्न प्रकोष्ठों में समायोजित करने का संकल्प लिया गया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संविधान विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए मछली की आंख की तरह लक्ष्य साधना होगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमेश दुबे ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य पर बढ़ता खर्च आम जन विशेषकर गरीब और मध्यवर्ग को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के महासचिव अरसलान अली खां ने सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि एक और शिक्षा का बजट घटाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर निजी शिक्षण संस्थान अभिभावकों की जेबों पर सीधा हमला कर रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि युवा कांग्रेस शीघ्र ही जनपद से जातीय जनगणना जरूरी क्यों? अभियान की शुरुआत करेगी। इस दौरान वारिस खां, शहजाद खान एडवोकेट, ,सारा अली खान, तारिक खान, चितरंजन प्रसाद, श्रीवास्तव अजीम, फरीद खान, शावेज, नईम खान, नदीम खान, साहिब सिंह, आशुतोष रस्तोगी,प्रदीप रस्तोगी, राजेश कुमार, ताहिर, अंजुम,उमेश दुबे, यावर खान ,शारीब अली खान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।