चान्दन थाना क्षेत्र में दो फरार आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक हिरासत में
चान्दन (बांका) । निज प्रतिनिधि चान्दन थाना क्षेत्र के कांड संख्या 24/25 से जुड़े

चान्दन (बांका) । निज प्रतिनिधि चान्दन थाना क्षेत्र के कांड संख्या 24/25 से जुड़े एक अहम मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कई दिनों से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान शिरोमणि दास (पिता - गुजा दास) एवं अनिल दास (पिता - गोपाल दास), दोनों निवासी हेट चान्दन, थाना चान्दन, जिला बांका के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा के सख्त निर्देश पर फरार अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अपर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा।
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को थाना लाकर पूछताछ की गई, तत्पश्चात आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया। मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच भी की जा रही है तथा पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।