BJP Attacks Says Rahul Gandhi Rubbing Salt on Wounds of victims of cross border shelling राहुल गांधी सीमा पार से गोलाबारी के पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं: BJP, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsBJP Attacks Says Rahul Gandhi Rubbing Salt on Wounds of victims of cross border shelling

राहुल गांधी सीमा पार से गोलाबारी के पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं: BJP

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा कि पुंछ में जो हुआ वह एक त्रासदी थी। राहुल गांधी (पाकिस्तानी सेना के) आतंकवादी कृत्य को त्रासदीपूर्ण कृत्य कह रहे हैं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी सीमा पार से गोलाबारी के पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं: BJP

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी सेना की 'आतंकवाद की कार्रवाई' को 'त्रासदी' (ट्रेजेडी) कहने के लिए शनिवार को निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह सीमा पार से गोलीबारी के पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं और अपनी टिप्पणी से इस्लामाबाद को 'कवर फायर' दे रहे हैं। भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता की तुलना में लीडर ऑफ पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा की भूमिका के लिए अधिक उपयुक्त हैं और कांग्रेस नेता से कहा कि वह त्रासदी के नाम पर हास्य करना बंद करें।

गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा सीमा पार से की गई गोलाबारी के पीड़ितों से शनिवार को मुलाकात की। उन्होंने गोलाबारी से हुई क्षति को एक बड़ी त्रासदी बताया और पीड़ितों की व्यथा को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का संकल्प लिया। कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर गंभीर आपत्ति जताते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ''राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा कि पुंछ में जो हुआ वह एक त्रासदी थी। राहुल गांधी (पाकिस्तानी सेना के) आतंकवादी कृत्य को त्रासदीपूर्ण कृत्य कह रहे हैं।''

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि पूरा देश उनकी टिप्पणी से स्तब्ध और परेशान है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने अपनी आतंकवादी मानसिकता के साथ गोलियां बरसाईं और पुंछ समेत अन्य स्थानों पर निहत्थे निर्दोष नागरिकों की हत्या की। उन्होंने बताया कि उन्होंने गुरुद्वारा और वहां पूजा कर रहे श्रद्धालुओं पर भी गोलीबारी की। पूनावाला ने आरोप लगाया, ''राहुल गांधी लीपापोती में लगे हैं, आतंकवादी कृत्य को त्रासदीपूर्ण कृत्य बताते हैं।'' उन्होंने कहा, ''आपने हमारे जख्मों पर नमक छिड़का है।''

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और गांधी परिवार ने पाकिस्तान की आपराधिक गतिविधियों को कवर फायर दिया है। उन्होंने कहा, ''कांग्रेस ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के लिए हिंदुत्व को दोषी ठहराकर ऐसा किया, समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले में पाकिस्तान को क्लीन चिट देकर इसे हिंदुत्व आतंकवाद कहा, रणदीप सुरजेवाला (कांग्रेस नेता) ने पुलवामा आतंकवादी हमले को अंदरूनी साजिश और घरेलू आतंकवादियों का काम बताकर पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी।''

पूनावाला ने आरोप लगाया कि पिछले महीने पहलगाम आतंकवादी हमले के 24 घंटे के भीतर ही राहुल गांधी के परिवार के सदस्य और प्रियंका गांधी वाद्रा के पति रॉबर्ट वाद्रा ने इसका दोष हिंदुत्व पर डाल दिया था। भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया, ''राहुल गांधी और उनका परिवार हमेशा पाकिस्तान के आतंकवाद, पाकिस्तान के कुकृत्यों और पाकिस्तान की आपराधिक गतिविधियों को कवर फायर देते हैं।'' उन्होंने कहा, ''यह सब न तो संयोग है और न ही कोई प्रयोग, बल्कि कांग्रेस का पाकिस्तान को सीधा सहयोग है।''

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।