PBKS vs DC Live score: मार्कस स्टॉयनिस के बल्ले से बरस रहे रन
PBKS vs DC Live score: मार्कस स्टॉयनिस पंजाब किंग्स के लिए तारणहार बनते नजर आ रहे हैं। उनके बल्ले से छक्कों की बरसात हो रही है।

PBKS vs DC live score ipl 2025 Punjab Kings vs Delhi Capitals match 66 at Sawai Mansingh Stadium Jaipur Hindi commentary
PBKS vs DC Live score: आईपीएल 2025 में आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। आईपीएल के इस सीजन का यह 66वां मैच है। दिल्ली कैपिटल्स के कार्यवाहक कप्तान फाफ डु प्लेसी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शनिवार को आईपीएल के मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए करुण नायर दिल्ली की अंतिम एकादश में लौटे हैं। नियमित कप्तान अक्षर पटेल फिर बाहर हैं।पंजाब टीम में जोश इंगलिस और मार्कस स्टॉयनिस की वापसी हुई है।
Live Score:
PBKS 166/5 (16.4 ओवर)*
PBKS vs DC Live score: मार्कस स्टॉयनिस के बल्ले से बरस रहे रन
PBKS vs DC Live score: मार्कस स्टॉयनिस पंजाब किंग्स के लिए तारणहार बनते नजर आ रहे हैं। उनके बल्ले से छक्कों की बरसात हो रही है।
PBKS vs DC Live score: शशांक सिंह भी चले पवेलियन
PBKS vs DC Live score: पंजाब किंग्स की टीम अब 200 लक्ष्य से दूर होती दिखाई दे रही है। कप्तान श्रेयस अय्यर का साथ दे रहे शशांक सिंह मुस्तफिजुर रहमान का शिकार बने। उनका कैच पकड़ा विकेट के पीछे ट्रिस्टन स्टब्स ने।
PBKS vs DC Live score: नेहाल वढेरा हुए आउट
PBKS vs DC Live score: नेहाल वढेरा का बल्ला आज मन-मुताबिक तरीके से चल नहीं रहा था। वढेरा ने बड़ा शॉट खेलकर अपना स्ट्राइक रेट सुधारने की कोशिश की, लेकिन मुकेश कुमार की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। कैच पकड़ा फाफ डु प्लेसिस ने।
PBKS vs DC Live score: पंजाब किंग्स के सौ रन पूरे
PBKS vs DC Live score: पंजाब किंग्स के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा मैदान में जमे हुए हैं। दोनों ने मिलकर पंजाब का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया है।
PBKS vs DC Live score: प्रभसिमरन सिंह ने गंवाया विकेट
PBKS vs DC Live score: प्रभसिमरन सिंह भी विपराज निगम का शिकार बन गए हैं। कुछ अलग शॉट खेलने के चक्कर में प्रभसिमरन गेंद को मिस कर बैठे और बोल्ड हो गए।
PBKS vs DC Live score: विपराज के शिकार बने इंग्लिश
PBKS vs DC Live score: दो गेंदों पर दो बाउंड्री जमा चुके जोश इंग्लिश जोश में आकर अपना विकेट गंवा बैठे। विपराज निगम ने लेग स्टंप के बाहर गेंद फेंककर उन्हें स्टंप आउट करा दिया।
PBKS vs DC Live score: प्रियांश आर्या आउट
PBKS vs DC Live score: पंजाब किंग्स की टीम को पारी की शुरुआत में ही करारा झटका लगा है। प्रियांश आर्या मुस्ताफिजुर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में उसे ऊपर टांग बैठे। विकेटकीपर ट्रिस्टन स्टब्स ने आसान कैच पकड़ा।
PBKS vs DC Live score: पंजाब की बल्लेबाजी शुरू
PBKS vs DC Live score: पंजाब किंग्स की टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। पंजाब की तरफ से ओपनिंग करने के लिए प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह की जोड़ी मैदान में उतरी है।
PBKS vs DC Live score: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
PBKS vs DC Live score: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), सियादुल्लाह अतल, करुण नायर, समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार
इंपैक्ट सब: केएल राहुल, मानवंत कुमार, त्रिपूर्ण विजय, अजय मंडल, दर्शन नालकंडे
PBKS vs DC Live score: पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
PBKS vs DC Live score: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टॉयनिस, मार्को यान्सेन, अज्मतुल्लाह ओमरजई, हरप्रीत ब्रार, अर्शदीप सिंह
इंपैक्ट सब: प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, विजयकुमार व्यषक, जेवियर बार्टलेट, काइल जैमिसन
PBKS vs DC Live score: फाफ डु प्लेसी कर रहे हैं दिल्ली की कप्तानी
PBKS vs DC Live score: आज के मैच में भी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल फिट नहीं हैं। फाफ डु प्लेसिस उनकी जगह टीम की कमान संभाल रहे हैं। फाफ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
PBKS vs DC Live score: टॉस का वक्त आ रहा करीब
PBKS vs DC Live score: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच का टॉस जल्द ही होने वाला है। देखना दिलचस्प होगा कि टॉस जीतकर कप्तान क्या चुनते हैं।
PBKS vs DC Live score: मौसम का कैसा है मिजाज
PBKS vs DC Live score: जयपुर में फिलहाल मौसम काफी गर्म है। दिन में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है। माना जा रहा है कि कि पिच सूखी रहेगी। हालांकि क्यूरेटर इसे बेहतर बनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
PBKS vs DC Live score: पिच से क्या है उम्मीद
PBKS vs DC Live score: इस पिच पर अभी तक बल्लेबाजी अच्छी हुई है। हालांकि गेंद थोड़ी नीचे रह सकती है। बल्लेबाजों को अपने स्ट्रोकप्ले पर भरोसा करना होगा। वहीं, गेंदबाजों को वैरिएशन का इस्तेमाल करना होगा।
PBKS vs DC Live score: कैसी हैं पंजाब की टॉप-2 की उम्मीद
PBKS vs DC Live score: पंजाब किंग्स के लिए प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में फिनिश करने का एक ही रास्ता है। इसके लिए उसे अपने दोनों बचे हुए मैच जीतने होंगे।
PBKS vs DC Live score: क्या दोनों कप्तान होंगे फिट
PBKS vs DC Live score: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स दोनों के फैन्स की निगाहें उनके कप्तानों पर भी होंगी। पंजाब के पिछले मैच में श्रेयस अय्यर फील्डिंग करने नहीं उतरे और शशांक सिंह ने कार्यवाहक कप्तान का दायित्व संभाला। वहीं, दिल्ली के लिए पिछले मैच में कप्तानी फाफ डु प्लेसी ने की थी, क्योंकि अक्षर पटेल अनफिट थे।
PBKS vs DC Live score: जीत से बनेगी पंजाब की बात
PBKS vs DC Live score: पंजाब के लिए यह मैच काफी अहम है। अगर श्रेयस अय्यर की टीम यहां पर मैच जीत जाती है तो वह प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में फिनिश करने की तरफ देख सकती है। इसका फायदा उसे आगे चलकर मिलेगा।