वयस्क होने वाले सभी युवाओं को बनाएं मतदाता
मुजफ्फरपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी युवाओं को मतदाता बनाने पर जोर दिया और ईवीएम की जांच 25 मई से शुरू होने की जानकारी दी।...

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने शनिवार को राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में उन्होंने जिले में वयस्क होने वाले सभी युवाओं को मतदाता बनाने पर जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपने बीएलए की नियुक्ति शीघ्र करने को कहा। डीएम ने कहा कि जिले में ईवीएम की जांच की प्रक्रिया 25 मई से शुरू होगी। पूरे एक माह यानी 25 जून तक जिले में ईवीएम की फर्स्ट लेबल चेकिंग होगी। इस दौरान वीवीपीएटी की भी जांच होगी। कहा कि चुनाव आयोग के मानक संचालन प्रक्रिया के तहत सभी काम किए जाएंगे।
उन्होंने आयोग द्वारा दी गई टाइमलाइन से भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया। डीएम ने बताया कि जिले के कुल 26408 ईवीएम मशीनों की जांच हैदराबाद के एक्सपर्ट के द्वारा होनी है। ईवीएम की जांच के लिए आयोग ने पहले ही प्रक्रिया तय कर दी है, जिसके अनुपालन का निर्देश सभी अभियंता व अधिकारियों को दिया गया है। बैठक में निर्वाचक सूची से संबंधित बिंदुओं, युवाओं विशेषकर 18-19 वर्ष के युवा, महिलाओं का शत प्रतिशत पंजीकरण, मंथली पुलिंग डेटा, मृत निर्वाचकों का सत्यापनोपरांत विलोपन आदि बिंदुओं पर विस्तृत से जानकारी दी गई। मौके पर एसएसपी, डीडीसी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, ईवीएम कोषांग के नोडल सह डायरेक्टर डीआरडीए, अवर निर्वाचन पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।