Suspicious Death of Woman in Brijmanganj Police Investigation Underway घर में ही संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव, जांच शुरू, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSuspicious Death of Woman in Brijmanganj Police Investigation Underway

घर में ही संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव, जांच शुरू

Maharajganj News - बृजमनगंज के बचगंगपुर में एक महिला कुंती देवी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। उसके सिर पर चोट के निशान हैं। पति की 16 साल पहले मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है। बड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 25 May 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
घर में ही संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव, जांच शुरू

बृजमनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बचगंगपुर के हीरमपुर टोले के एक घर में शनिवार की सुबह एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। 50 साल की इस महिला कुंती देवी पत्नी जय प्रकाश के सिर पर चोट के निशान दिखे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। मृत महिला के पति की 16 साल पहले ही मौत हो चुकी है। वह अपने बच्चों के साथ बचगंगपुर गांव के विद्यालय के समीप घर बनवाकर रहती थी।

उसके दो बच्चे हैं। छोटा बेटा शिवराज बाहर रहता है और बड़ा बेटा ध्रुव गांव के ही एक टेंट हाउस में काम करता है। घ्रुव के अनुसार रात दो बजे के बाद जब वह काम से घर लौटा तो उसकी मां घायल अवस्था में अचेत पड़ी थी। अगल-बगल के लोग शोर सुनकर जुटे। लोगों ने महिला को हिलाया-डुलाया तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। एसओ सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि महिला के शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। हर पहलू पर जांच की जा रही है। अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।