षड्यंत्र के तहत युवक पर जानलेवा हमला, पांच पर मामला दर्ज
देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के खड़कुवा गांव के विकास कुमार दास ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व दुश्मनी के कारण पांच लोगों ने मिलकर उन पर जानलेवा हमला किया। पुलिस...

देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र के खड़कुवा गांव निवासी 24 वर्षीय विकास कुमार दास ने जानलेवा हमले के मामले में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पूर्व की दुश्मनी को लेकर षड्यंत्रपूर्वक उस पर हमला किया गया। दर्ज एफआईआर में कोड़वाडीह गांव निवासी निर्मल कुमार दास, गौरीपुर के बिहारी दास, सुंदरी गांव के कंचन कुमार दास, रिखिया थाना के डहुआ के रामेश्वर दास और रंजीत कुमार दास को आरोपी बनाया गया है। विकास ने बताया कि सभी आरोपियों ने मिलकर योजना बनाकर उसे राह चलते रोक लिया और हरवे-हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इलाज के बाद पीड़ित ने थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल कुंडा थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।