Kunda Police Intensifies Search for Abducted Girl in Maharashtra अपहृत युवती की बरामदगी को लेकर पुलिस महाराष्ट्र रवाना, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsKunda Police Intensifies Search for Abducted Girl in Maharashtra

अपहृत युवती की बरामदगी को लेकर पुलिस महाराष्ट्र रवाना

देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र से करीब दो महीने पहले अपहृत युवती के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। युवती को शादी का झांसा देकर अगवा किया गया था। युवती के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी और अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 25 May 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
अपहृत युवती की बरामदगी को लेकर पुलिस महाराष्ट्र रवाना

देवघर, प्रतिनिधि। करीब दो महीने पूर्व कुंडा थाना क्षेत्र से अपहृत एक युवती के मामले में कार्रवाई तेज करते हुए कुंडा पुलिस शनिवार को महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गई। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर युवती को अगवा कर लिया गया था। मामला सामने आने के बाद युवती के पिता ने कुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और विभिन्न सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर यह पता चला कि युवती और आरोपी महाराष्ट्र में हैं। इसी सूचना के आधार पर कुंडा थाना की एक टीम आरोपी को गिरफ्तार करने और युवती को सकुशल बरामद करने के लिए महाराष्ट्र भेजी गई है।

हालांकि इस विषय में पुलिस ने अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों के अनुसार जल्द ही इस मामले में बड़ी कार्रवाई हो सकती है। कुंडा थाना की टीम लगातार आरोपी के ठिकाने का पता लगाने में लगी थी और अब ठोस सुराग मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।