उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुरस्कृत
पूसा में संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने कबड्डी और साइकिल रेस में भाग लिया। विजेताओं को मेडल, टीशर्ट और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। संकुल संचालक बिन्देश्वर...

पूसा। संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को किसान उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोरसंड स्थित संकुल संसाधन केंद्र परिसर में जारी तीन दिवसीय मशाल संपन्न हुआ। इस दौरान चयनित प्रतिभागी पुरस्कृत किये गये। इधर संकुल संसाधन केंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय विशनपुर बथुआ अंडर-14,अंडर-16 बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रतिभागी छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर एवं सभी विद्यालयों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। संकुल संचालक बिन्देश्वर साह के अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता में संचालन दीपक कुमार, अब्दुल कादिर ने किया। प्रतियोगिता में नंदनी, मुस्कान, सोनाली, रिया भारती, रक्षा,अयानी राज, शिवानी, साधना समेत 35 छात्राओं ने हिस्सा लिया।
इधर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पूसा में एचएम नूतन कुमार के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता में अंडर-14 एवं अंडर-16 की साइकिल रेस एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चयनित प्रतिभागियों को टीशर्ट, मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि संकुल स्तरीय विजेता प्रतिभागी प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रखंड स्तर के विजेता प्रतिभागी अनुमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।