Violent Clash in Gawan Two Parties Accuse Each Other of Attack and Theft पंचायत के फैसले के बाद मारपीट, दोनों ओर से प्राथमिकी, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsViolent Clash in Gawan Two Parties Accuse Each Other of Attack and Theft

पंचायत के फैसले के बाद मारपीट, दोनों ओर से प्राथमिकी

गावां थाना क्षेत्र के चेरवा में जयराम प्रसाद यादव ने सेरुआ निवासी सदानन्द यादव और सन्नी यादव पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया। जयराम के भाई महेश को गंभीर चोटें आईं। दूसरी तरफ, सदानन्द यादव ने भी जयराम और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 25 May 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
पंचायत के फैसले के बाद मारपीट, दोनों ओर से प्राथमिकी

गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के चेरवा निवासी जयराम प्रसाद यादव पिता भरत यादव ने जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा गया है कि मेरी पत्नी बेबी देवी वर्तमान में सेरुआ की पंसस है। विगत दिनों मैं सेरुआ निवासी सदानन्द यादव व सन्नी यादव के द्वारा बुलाई गई पंचायत में भाग लिया था। जिसमें सदानन्द यादव की पुत्री व दामाद के बीच पंचायत होनी थी। शनिवार को मैं अपने भाई महेश यादव के साथ गावां बाजार जा रहे थे। इसी बीच सदानन्द यादव व सन्नी यादव कुछ लोगों के साथ सेरुआ मोड़ के पास घात लगाकर बैठे थे।

जैसे ही हमदोनों वहां पहुंचे तभी वे लोग गाली गलौज लात-घूसा से पीटने लगे। इसी बीच सन्नी यादव ने टांगी से वारकर मेरे भाई महेश का माथा फाड़ दिया। जिससे वे बेहोश होकर गिर गया जिससे काफी खून गिरने लगा। इसी बीच सदानन्द यादव मेरे गले से सोने का चेन व पॉकेट से दो हजार रुपए निकाल लिया। वहीं दूसरे पक्ष के सदानन्द यादव पिता युगल यादव का कहना है कि मैं सेरुआ सिमर बाबा मोड़ के पास होटल में अकेला बैठा था। इसी बीच पुरानी बातों को लेकर जयराम यादव, महेश यादव, तरुण यादव, संजीत यादव, सोनू यादव, श्रीराम यादव, चांदी यादव समेत कई लोग बोलेरो से वहां पहुंचे ओर अचानक हमला बोल दिया। वे लोग बेरहमी से मारपीट करने लगे। मेरा पुत्र सन्नी यादव छुड़ाने के लिए आया तो उसके साथ भी मारपीट करने लगे। इस बीच उनलोगों ने बड़ा मोबाइल व 5 हजार रुपये भी छीन लिया। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन के आधार पर गावां थाना में क्रमश 60/25 एवं 61/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।