It is just a beginning Sai Sudharsan is very happy for maiden test call for England tour यह तो सिर्फ शुरुआत, अभी पूरी कहानी बाकी; टेस्ट टीम में चयन पर उत्साहित हैं साई सुदर्शन, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025It is just a beginning Sai Sudharsan is very happy for maiden test call for England tour

यह तो सिर्फ शुरुआत, अभी पूरी कहानी बाकी; टेस्ट टीम में चयन पर उत्साहित हैं साई सुदर्शन

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए युवा बल्लेबाज बी साई सुदर्शन ने शनिवार को इस मौके को ‘अविश्वसनीय’ करार दिया। साथ ही उन्होंने कहाकि यह तो महज शुरुआत है।

भाषा नई दिल्लीSat, 24 May 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
यह तो सिर्फ शुरुआत, अभी पूरी कहानी बाकी; टेस्ट टीम में चयन पर उत्साहित हैं साई सुदर्शन

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए युवा बल्लेबाज बी साई सुदर्शन ने शनिवार को इस मौके को ‘अविश्वसनीय’ करार दिया। साथ ही उन्होंने कहाकि यह तो महज शुरुआत है। अभी उनकी कहानी में अभी बहुत कुछ बाकी है। सुदर्शन को घरेलू क्रिकेट, मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन और उनकी तकनीक निपुर्णता के आधार पर भारतीय टीम में जगह दी गई। उनकी तकनीकी समझ इंग्लैंड में मददगार साबित हो सकती है।

माता-पिता और रिश्तेदारों को श्रेय
टीम में चयन की खबर मिलने पर सुदर्शन ने कहाकि मुझे लगता है कि एक क्रिकेटर के लिए देश के लिए खेलना ही बहुत बड़े सम्मान की बात है। यह बहुत शानदार, विशेष और अविश्वसनीय अहसास है। कोई भी खिलाड़ी जो क्रिकेट खेलना शुरू करता है, वह टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है जो उसका अंतिम लक्ष्य होता है। सुदर्शन ने इस मुकाम तक पहुंचने में अपने माता-पिता और रिश्तेदारों के योगदान को याद करते हुए कहाकि मुझे पता है कि मेरे माता-पिता आज खुश होंगे। मैंने अपने माता-पिता और भाई के साथ ‘फेसटाइम’ पर बात की। मैं इसके लिए बहुत खुश हूं। कुछ पारिवारिक मित्रों और करीबी दोस्तों से भी बात की, वे बहुत खुश थे और मैं उनके चेहरों पर यह देख सकता था।

ये भी पढ़ें:परिवार ने शादियों तक में जाना छोड़ा, गिल ऐसे बने स्टार; नए टेस्ट कप्तान की कहानी
ये भी पढ़ें:LIVE: पंजाब टीम का शतक पूरा, कप्तान श्रेयस अय्यर का जमकर बोल रहा बल्ला

गिल के कप्तान बनने से खुश
तमिलनाडु के बाएं हाथ का यह खिलाड़ी गुजरात टाइटन्स में अपने कप्तान शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाने से भी काफी खुश है। गिल के साथ सुदर्शन ने कुछ आयु वर्ग का क्रिकेट खेला है। उन्होंने कहाकि मैं गिल के साथ क्रिकेट में आगे बढ़ने के दिनों का हिस्सा रहा हूं। मैंने पिछले चार वर्षों में उन्हें खेलते देखा है। इतना प्रतिभाशाली बल्लेबाज, इतना कुशल बल्लेबाज, कोई भी देख सकता है। सुदर्शन ने गुजरात की टीम में अपने सलामी जोड़ीदार के बारे में कहाकि वह निश्चित रूप से देश को गौरवान्वित करेगा और देश के लिए महान चीजें करेगा। मैं खुश हूं कि अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला उनकी कप्तानी में खेलूंगा। सुदर्शन इस समय मौजूदा आईपीएल में 638 रन के साथ सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी हैं और वह गिल से दो रन आगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।