Why was Jasprit Bumrah not given the captaincy or vice captaincy Selectors revealed the truth behind the scenes जसप्रीत बुमराह को क्यों नहीं दी गई कप्तानी या उपकप्तानी? चयनकर्ताओं ने बताया पर्दे के पीछे का सच, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Why was Jasprit Bumrah not given the captaincy or vice captaincy Selectors revealed the truth behind the scenes

जसप्रीत बुमराह को क्यों नहीं दी गई कप्तानी या उपकप्तानी? चयनकर्ताओं ने बताया पर्दे के पीछे का सच

जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के दौरे पर कप्तानी या उपकप्तानी क्यों नहीं दी गई? चयनकर्ताओं ने पर्दे के पीछे का सच सभी को बताया। शुभमन गिल को कप्तान घोषित किया गया है।

भाषा नई दिल्लीSat, 24 May 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
जसप्रीत बुमराह को क्यों नहीं दी गई कप्तानी या उपकप्तानी? चयनकर्ताओं ने बताया पर्दे के पीछे का सच

आर अश्विन, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास के बाद बदलाव के दौर से गुजर रही भारतीय टीम के सामने इंग्लैंड दौरा बड़ी चुनौती है। इसके अलावा सोचने वाली बात यह भी है कि जसप्रीत बुमराह रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टेस्ट टीम के कप्तान थे, लेकिन अब उनको सिर्फ टीम में चुना गया है। वे ना तो कप्तान हैं और ना ही उपकप्तान। इसके पीछे की वजह चयनकर्ताओं की समिति के चेयरमैन अजीत अगरकर ने बताई है।

चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने शनिवार को 18 सदस्यीय टीम का ऐलान करते हुए कहा कि बुमराह को 20 जून से लीड्स में शुरू हो रही सीरीज के सभी पांच टेस्ट खेलने के लिये मेडिकल स्टाफ और फिजियो से हरी झंडी नहीं मिली है। उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि फिजियो और डॉक्टरों ने हमें बताया है, मुझे नहीं लगता कि वह पांचों टेस्ट के लिये उपलब्ध होंगे।’’ बुमराह ने 2024 में शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता था। उन्होंने पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत में 11 विकेट लिए और 13 टेस्ट में 71 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें:क्रिकेट ने आठ साल बाद करुण नायर को दिया एक और मौका, इंग्लैंड में दिखाएंगे धैर्य

भारतीय टीम कई साल में पहली बार विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना टेस्ट दौरे पर जाएगी। बुमराह ने जनवरी से अप्रैल तक रिकवरी में काफी समय दिया। भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी में उनकी कमी उतनी नहीं खली। वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस से जुड़े और शुरूआती कुछ मैच चूकने के बाद वह शीर्ष फॉर्म में लौटे। उन्होंने इस आईपीएल में नौ मैचों में 16 विकेट ले लिये हैं। अगरकर ने कहा, ‘‘देखते हैं कि तीन या चार टेस्ट, वह कितने गेम खेल पाते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि वह इतने अहम हैं कि जितने भी मैच खेलेंगे, हमारे लिये उन्हें जिताएंगे।’’

चीफ सिलेक्टर ने आगे कहा, ‘‘हम बस इस बात से खुश हैं कि ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जो थोड़ी परेशानी हुई थी, उसके बाद वह अब पूरी तरह से फिट हैं। वह फिर से खेल रहे हैं। जानता हूं कि इस समय टी20 क्रिकेट चल रहा है, लेकिन हमने देखा है कि वह आईपीएल में कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिए हमें खुशी है कि वह टीम का हिस्सा हैं।’’

ये भी पढ़ें:यह सिर्फ शुरुआत, अभी पूरी कहानी बाकी; टेस्ट टीम में चयन पर उत्साहित हैं सुदर्शन

अगरकर ने पुष्टि की कि इंग्लैंड में पांच टेस्ट के लिए बुमराह की अनुपलब्धता के कारण ही उन्हें उपकप्तानी या कप्तानी के लिए नहीं चुना गया। उन्होंने कहा, ‘‘पहली बात तो वह सभी टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। मुझे लगता है कि सबसे अहम उनकी मौजूदगी है। आप उन्हें टीम में चाहते हो। ’’

अगरकर ने आगे कहा, ‘‘जब आप नेतृत्व कर रहे होते हो और 15-16 अन्य खिलाड़ियों को संभाल रहे होते तो यह हमेशा ही अतिरिक्त बोझ होता है। हम चाहते हैं कि वह हमारे लिए उतनी ही अच्छी गेंदबाजी करें जितनी वह करते हैं और यह अतिरिक्त बोझ हम पर डालें, लेकिन वह इसके बारे वाकिफ है। हमने उनसे बात की थी। उनको इसमें कोई परेशानी नहीं है। वह जानते हैं कि उनका शरीर इस समय कैसा है और वह खुद का ख्याल रखना चाहते हैं और गेंदबाजी के लिए फिट रहना चाहते हैं।’’