Special Camps for Caste Certificates in Bokaro from May 26-31 26 से 31 मई तक विशेष शिविर लगाकर भूमिहिनों से प्राप्त करें आवेदन, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsSpecial Camps for Caste Certificates in Bokaro from May 26-31

26 से 31 मई तक विशेष शिविर लगाकर भूमिहिनों से प्राप्त करें आवेदन

26 से 31 मई तक विशेष शिविर लगाकर भूमिहिनों से प्राप्त करें आवेदन26 से 31 मई तक विशेष शिविर लगाकर भूमिहिनों से प्राप्त करें आवेदन26 से 31 मई तक विशेष श

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 25 May 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
26 से 31 मई तक विशेष शिविर लगाकर भूमिहिनों से प्राप्त करें आवेदन

बोकारो, प्रतिनिधि। जनता दरबार व विभिन्न श्रोंतों से भूमिहिन छात्रों द्वारा जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में आ रही समस्याओं को देखते हुए उपायुक्त विजया जाधव ने सभी अंचल अधिकारियों को आगामी 26 से 31 मई तक अंचल कार्यालयों में विशेष शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया है। इस दौरान सभी भूमिहीन निवासी तथा अहर्ता प्राप्त निवासी को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए आवेदन प्राप्त करने को कहा है। उन्होंने अभियान को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा है। कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राज्यभाषा विभाग, झारखण्ड रॉची से निर्गत निर्देश के आलोक में विशेष शिविर में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करना सुनिश्चित करने को कहा गया है।

वहीं, विशेष शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों को रजिस्टर में सूचिबद्ध करते हुए दैनिक रिपोर्ट जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। चास व बेरमो डीसीएलआर वरीय प्रभार के रूप में विशेष शिविर का पर्यवेक्षण करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।