Father and Son Injured in Hit-and-Run Accident Involving Bullet Motorcycle in Meerut रॉन्ग साइड बुलेट ने पिता पुत्र को मारी टक्कर, घायल, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFather and Son Injured in Hit-and-Run Accident Involving Bullet Motorcycle in Meerut

रॉन्ग साइड बुलेट ने पिता पुत्र को मारी टक्कर, घायल

Meerut News - मेरठ में थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में बुलेट मोटरसाइकिल ने एक पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। इस हादसे में पुत्र सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि पिता प्रेमराज पहले से ही बीमार थे। आरोपी बुलेट चालक मौके...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 25 May 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
रॉन्ग साइड बुलेट ने पिता पुत्र को मारी टक्कर, घायल

मेरठ। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत मार्शल पिच के पास रॉन्ग साइड आ रही बुलेट ने एक पिता पुत्र को टक्कर मार दी। टक्कर में पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी बुलेट चालक बुलेट छोड़कर फरार हो गया। बाइक के नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान के प्रयास में पुलिस जुटी हैं। जवाहरपुर निवासी मोनिका ने पुलिस को बताया कि उनका पति सचिन अपने पिता प्रेमराज को बाइक पर सवार होकर मार्शल पिच के पास दवा दिलाने गया था। मार्शल पिच के पास गलत दिशा में तेज रफ्तार में आये बुलेट सवार ने सचिन की बाइक में टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरे। बुलेट सवार युवक अपनी बाइक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घायल पिता-पुत्र को उठाकर उनका उपचार कराया गया। हादसे में सचिन को गंभीर चोट आई हैं। जबकि प्रेमराज पहले से ही बीमार थे, हादसे में वह भी घायल हुए हैं। मोनिका की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर विनय कुमार का कहना है कि बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर केस दर्ज है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।