रिटायर बीसीसीएलकर्मी का मिला शव, हत्या की आशंका
धनबाद के नावाडीह स्थित मेगा स्मार्ट सिटी परिसर में शनिवार सुबह 70 वर्षीय इंद्रदेव प्रसाद सिंह का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला। वे एक गृह प्रवेश समारोह में शामिल होने गए थे लेकिन रात में वापस नहीं...

धनबाद। नावाडीह स्थित मेगा स्मार्ट सिटी परिसर की निर्माणाधीन बिल्डिंग के लिफ्ट शाफ्ट में शनिवार की सुबह रिटायर बीसीसीएलकर्मी 70 वर्षीय इंद्रदेव प्रसाद सिंह का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला। इंद्रदेव प्रसाद नावाडीह के ही आरके नगर के रहने वाले थे। उनकी संदिग्ध मौत के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। दरअसल इंद्रदेव प्रसाद पास में ही एक अपार्टमेंट में गृह प्रवेश में गए, लेकिन रात में वे नहीं लौटे। सुबह में उनका शव निर्माणाधीन अपार्टमेंट से बरामद किया गया। निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने पहुंचे मजदूरों की नजर शव पर पड़ी। इसके बाद मजदूरों ने इसकी सूचना ठेकेदार को दी।
ठेकेदार ने धनबाद पुलिस को जानकारी दी। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। गृह प्रवेश में किया भोजन, लेकिन घर नहीं लौटे: इंद्रदेव प्रसाद के परिजनों ने बताया कि वे शुक्रवार की रात रॉयल बाजार स्थित ओम कंस्ट्रक्शन अपार्टमेंट में गृह प्रवेश समारोह में गए, लेकिन जब देर रात नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू की गई, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। सुबह में गृह प्रवेश स्थल के पास ही एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में शव मिलने की जानकारी मिली। परिजनों ने वहां जाकर देखा तो इंद्रदेव प्रसाद सिंह का शव मिला। शव बिल्डिंग के लिफ्ट शाफ्ट में पांच फीट नीचे गिरा था। वहां चश्मा, मोबाइल और कुछ पैसे पड़े मिले। पिता की हत्या हुई : मृतक इंद्रदेव प्रसाद सिंह के पुत्र श्रवण कुमार ने बताया कि ओम अपार्टमेंट में गृह प्रवेश समारोह था। उनके पिता वहां गए और खाना भी खाया। इसके बाद वे घर नहीं आए। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि गृह प्रवेश के स्थान से कुछ दूर एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में वे कैसे पहुंचे। बुजुर्ग व्यक्ति रात में सुनसान बिल्डिंग में क्यों जाएंगे। उनके पिता की हत्या की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।