नौचंदी मैदान में कूड़ा ट्रांसफर सेंटर एक माह के लिए रहेगा बंद
Meerut News - 40 से 50 वार्डों का कूड़ा डाला जाता है यहां कूड़ा ट्रांसफर सेंटर के

शहर के अलग-अलग वार्डों से कूड़ा एकत्र कर नौचंदी मैदान स्थित कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन पर डाला जाता है। इसके बाद कूड़े को डंपिग ग्राउंड तक पहुंचाया जाता है। नौचंदी मेला के चलते यह ट्रांसफर कूड़ा सेंटर अगले एक महीने बंद रहेगा। ऐसे में शहर से एकत्र कूड़ा कहां डाला जाएगा इस पर कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं। पटेल मंडप के बराबर में नगर निगम ने करोड़ों रुपये खर्च कर कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन बनाया है। अब नौचंदी मेले का शुभारंभ हो रहा है और पटेल मंडप के बराबर में नजीर होटल वाले पंडाल लगा रहे हैं, जिसके चलते कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन तक जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो जाएगा।
शहर के 40 से 50 वार्डों का कूड़ा एकत्र कर यहां डाला जाता है। एक होटल के चलते नगर निगम ने इस स्टेशन को बंद कर दिया है। प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. हरपाल सिंह ने बताया कूड़ा ट्रांसफर सेंटर को नौचंदी मेले के चलते एक महीने के लिए बंद कराया गया है। उसकी जगह पुराना कमेला के पास अस्थायी कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन तैयार कराया गया जो वार्डों से कूड़ा एकत्र किया जाएगा। वहां एकत्र कर गाड़ियों के माध्यम से डंपिग ग्राउंड भिजवा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।