कैंपस-कॉलेज में होगी चंदन वाटिका, तालाब का किनारा
Meerut News - -अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दस बिंदुओं पर विवि, कॉलेजों में होगा काम -पेड़ की उपयोगिता

प्रदेशभर के राज्य विवि और कॉलेजों में चंदन की वाटिका होगी और तालाब का किनारा। योग करने को हरीभरी वाटिका मिलेगी। प्रकृति से जोड़ने के लिए पेड़ की उपयोगिता पर प्रदर्शनी लगेगी। सामूहिक सूर्य नमस्कार में 51 हजार विद्यार्थी एकसाथ प्रतिभाग करेंगे। कैंपस एवं कॉलेजों में छात्रों को योग, प्रकृति और पर्यावरण से जोड़ने के लिए यह पहल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए की जा रही है। कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने प्रदेशभर के विवि एवं कॉलेजों को दस बिंदुओं पर योग दिवस के लिए काम करने के सुझाव दिए हैं। इसमें कैंपस-कॉलेजों में भव्य योग प्रदर्शन के तहत एक ही दिन में न्यूनतम 51 हजार प्रतिभागी योगाभ्यास करेंगे।
राजभवन ने योग वाटिका विकसित करने को कहा है जिसमें शिक्षक एवं विद्यार्थी योगाभ्यास कर सकें। विवि कैंपस में चंदन वृक्ष की वाटिका और एक तालाब विकसित करना होगा। योगाभ्यास के बाद छात्र एवं विद्यार्थी तालाब किनारे चंदन वाटिका में विश्राम कर सकेंगे। कैंपस में योग विभाग में विकसित होगा पार्क सीसीएसयू कैंपस में योग वाटिका योग विज्ञान विभाग में विकसित होगा। इसके लिए काम शुरू हो गया है। विभाग के बाहर स्थित पार्क में घास लगाई जा रही है। विवि इस पार्क को सौंदर्यीकरण भी करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।