निदेशक प्रभारी ने किया नगर प्रशासन व बीजीएच का औचक निरीक्षण
निदेशक प्रभारी ने किया नगर प्रशासन विभाग व बीजीएच का औचक निरीक्षणनिदेशक प्रभारी ने किया नगर प्रशासन व बीजीएच का औचक निरीक्षणनिदेशक प्रभारी ने किया नगर

बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने 24 मई की शाम नगर प्रशासन विभाग व बोकारो जनरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अधिशासी निदेशक (एचआर) राजश्री बनर्जी व मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एल दास भी उपस्थित थे। निदेशक प्रभारी ने नगर प्रशासन के विभिन्न अनुभागों के औचक निरीक्षण के क्रम में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से उनके विभागीय काम-काज के विषय में जानकारी ली। अपने काम के सिलसिले में नगर प्रशासन विभाग आये लोगों से भी निदेशक प्रभारी ने बात कर फीडबैक लिया और मुख्यमहाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बोकारो जनरल अस्पताल में निदेशक प्रभारी ने सीसीयू सहित अन्य वार्ड, मेडिसिन काउंटर इत्यादि का औचक निरीक्षण किया और इलाजरत मरीज़ या उनके परिजनों से फीडबैक ली। इस दौरान बीजीएच के प्रमुख डॉ बी बी करुणामय भी उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने बीजीएच की व्यवस्था दुरूस्त करते हुए मरीजों को किसी प्रकार की परेशान न हो इसका विशेष ध्यान रखने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।