ICAI Launches Online Induction Program for New Foundation Students सीए के छात्रों के लिए आयोजित हुआ इंडेक्शन प्रोग्राम, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsICAI Launches Online Induction Program for New Foundation Students

सीए के छात्रों के लिए आयोजित हुआ इंडेक्शन प्रोग्राम

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने पहली बार

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 May 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
सीए के छात्रों के लिए आयोजित हुआ इंडेक्शन प्रोग्राम

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने पहली बार फाउंडेशन पाठ्यक्रम में नए पंजीकृत छात्रों के लिए ऑनलाइन माध्यम से एक विशेष परिचय कार्यक्रम (इंडक्शन प्रोग्राम) का आयोजन किया। पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम में आईसीएआई के अध्यक्ष चरनजोत सिंह नंदा ने 10 हजार से अधिक छात्रों को संबोधित करते हुए उनके कार्य, पाठ्यक्रम सहित अन्य जानकारियां साझा की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को कोर्स की शुरुआत में ही आईसीएआई की कार्यप्रणाली, पाठ्यक्रम की रूपरेखा और उपलब्ध सहायता पहलों के बारे में विस्तार से जानकारी देना था, ताकि वे सीए बनने की दिशा में सशक्त शुरुआत कर सकें।

यह कार्यक्रम आईसीएआई के शैक्षणिक अध्ययन बोर्ड (बोर्ड ऑफ स्टडीज़ - अकादमिक) द्वारा आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि छात्रों को आईसीएआई की संरचना और पाठ्यक्रम से परिचित कराने के अलावा संस्थान द्वारा छात्रों को दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी गई। छात्रों को परीक्षा की तैयारी, व्यक्तित्व विकास और भविष्य में मिलने वाले राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय अवसरों के बारे में मार्गदर्शन भी दिया गया। इस कार्यक्रम के जरिए आईसीएआई ने छात्रों को बताया कि संस्थान उनके पूरे पाठ्यक्रम के दौरान किन-किन तरीकों से मदद करता है और उन्हें एक योग्य चार्टर्ड अकाउंटेंट बनाने में किस प्रकार मार्गदर्शन देता है। आईसीएआई ने जानकारी दी है कि यह परिचय कार्यक्रम अब पूरे देश में साल में तीन बार आयोजित किया जाएगा, ताकि किसी भी समय पंजीकृत होने वाले फाउंडेशन छात्र इसका लाभ उठा सकें। संस्थान का कहना है कि यहां पर दाखिला या अन्य जानकारियां संस्थान की वेबसाइट www.icai.org से प्राप्त की जा सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।