आरके कॉलेज में 1692 और जेएन कॉलेज में 1062 छात्रों ने दी परीक्षा
मधुबनी में स्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 12 परीक्षा केंद्रों पर सघन चेकिंग की गई। सभी परीक्षार्थियों को केवल एडमिट कार्ड और कलम के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया गया। पहले और दूसरे...
मधुबनी,एक संवाददाता। एलएनएमयू के परीक्षा विभाग के निर्देश पर जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर स्नातक तृतीय सेमेस्टर सत्र 2023-2027 (सीबीसीएस) के विज्ञान वाणिज्य एवं कला संकाय की परीक्षा के पांचवें दिन शनिवार को जिला मुख्यालय के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सघन रूप से चेकिंग की गई। सभी परीक्षा केंद्रों के गेट पर काफी संख्या में वीक्षकों की तैनाती की गई थी। परीक्षा केंद्र के गेट पर शनिवार को शिक्षकों के द्वारा सघन रूप से चेकिंग की गई। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी सिर्फ एडमिट कार्ड एवं कलम के साथ परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश किये। परीक्षा हॉल में भी शिक्षकों एवं पर्यवेक्षक के द्वारा परीक्षा की पारदर्शिता के लिए निगरानी की जा रही थी।
आरके कॉलेज परीक्षा केंद्र पर इतिहास विषय की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी सूरज कुमार, दीपक कुमा मीना कुमारी सावित्री कुमारी ने बताया कि प्रैक्टिकल वाले विषयों में सैद्धांतिक पत्रों में 70 अंकों के प्रश्न पूछे जा रहे हैं जबकि बिना प्रैक्टिकल वाले विषयों में सैद्धांतिक पत्रों में 100 अंकों के प्रश्न पूछे जा रहे हैं। परीक्षा के पांचवें दिन शनिवार को प्रथम पाली में ग्रुप ए के अंतर्गत मेजर सब्जेक्ट के चौथे पत्र में इतिहास, श्रम एवं समाज कल्याण, फारसी, अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में ग्रुप बी के अंतर्गत मेजर सब्जेक्ट के चौथे पत्र में अकाउंटिंग, मानव संसाधन, प्रबंध मार्केटिंग मैनेजमेंट, राजनीति विज्ञान, संस्कृत एवं मैथिली विषय की परीक्षा हुई। आरके कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार मंडल ने कहा कि इस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 1080 थी जबकि द्वितीय पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 612 थी। जेएन कॉलेज के परीक्षा प्रभारी डॉ अरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 626 थी जबकि द्वितीय पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 397 थी। जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि इस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 204 थी जबकि द्वितीय पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 283 थी। देवनारायण यादव महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि प्रथम पाली में इस परीक्षा केंद्र पर कुल परीक्षार्थियों की संख्या 649 एवं द्वितीय पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 371 थी। सोमवार को इन विषयों की परीक्षा सोमवार को ग्रुप सी मेजर सब्जेक्ट के अंतर्गत प्रथम पाली में मेजर सब्जेक्ट के चौथे पत्र में भूगोल, प्राणी शास्त्र, दर्शनशास्त्र एवं अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा होगी। द्वितीय पाली में ग्रुप डी के अंतर्गत मेजर सब्जेक्ट के चौथे पत्र में वनस्पति शास्त्र, हिंदी, समाजशास्त्र, उर्दू ग्रामीण, अर्थशास्त्र एवं प्राचीन भारतीय इतिहास विषय की परीक्षा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।