Tragic Drowning Incident Two Brothers Lose Lives in Saryu Canal श्रावस्ती : नहर में डूबकर दो भाइयों की मौत, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsTragic Drowning Incident Two Brothers Lose Lives in Saryu Canal

श्रावस्ती : नहर में डूबकर दो भाइयों की मौत

Shravasti News - गर्मी के कारण शनिवार को दो भाई, सरवर अली (25) और बसारत अली (20), सरयू नहर में नहाने गए थे। दोनों डूब गए और गोताखोरों ने काफी मेहनत के बाद दोनों के शव बरामद किए। इस घटना ने पूरे गांव में मातम का माहौल...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSat, 24 May 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
श्रावस्ती : नहर में डूबकर दो भाइयों की मौत

गिरंटबाजार,संवाददाता। भीषण गर्मी में शनिवार दोपहर में सरयू नहर में नहाने गए दो सगे भाई डूब गए। गोताखोरों ने काफी देर तलाश के बाद पहले एक भाई का शव बरामद किया। इसके दो घंटे बाद गहरे पानी में दूसरे भाई का शव मिला। सगे भाइयों की मौत को लेकर ग्रामीण स्तब्ध थे। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। सूचना पाकर तहसील के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। थाना हरदत्त नगर गिरंट के ग्राम पंचायत देवरा के भाटन देवरा निवासी सरवर अली (25) पुत्र शेर अली अपने छोटे भाई बसारत अली (20) के साथ शनिवार दोपहर में गांव के बाहर स्थित नहर में नहाने के लिए गए गए थे।

नहर के किनारे कपड़ा आदि उतारकर वह नहर में नहाने के लिए उतरे। काफी देर तक जब दोनों भाई घर नहीं पहुंचे तो लोग खोजबीन करने लगे। परिजन जब ग्रामीणों के साथ उसे ढूंढ रहे थे तो नहर किनारे जाने पर एक स्थान पर उनके कपड़े व चप्पल मिले। इसे देखकर कोहराम मच गया। सूचना पर पूरा गांव एकत्र हो गया। नहर में दोनों भाइयों के डूबने की आशंका में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर थानाध्यक्ष सौरभ सिंह, नायब तहसीलदार जमुनहा विजय कुमार गुप्ता, कानूनगो रामधीरज तिवारी, कानूनगो राजित राम, लेखपाल अशोक कुमार चौधरी, लेखपाल सुरेन्द्र प्रताप, लेखपाल सुरेश खन्ना मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को नहर में दोनों भाइयों की तलाश में उतारा। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने बसारत अली को नहर से खोज निकाला। नहर से निकाल कर परिजन उसे निजी चिकित्सक के पास लेकर गए। जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद दूसरे भाई सरवर अली को गोताखोर तलाश करते रहे। दो घंटे बाद उसका शव भी नहर से बरामद हो गया। एक घर में ही दो सगे भाइयों की मौत को लेकर पूरे गांव में मातम पसर गया। वहीं दो जवान भाइयों की मौत को लेकर परिजन रो-रो कर बेसुध दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों भाइयों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि नहाते समय ही गहरे पानी में जाकर दोनों की मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।