762 Teacher Transfers Under Process in Uttar Pradesh Schools Final Pairing Deadline Approaches बेसिक शिक्षा: 762 शिक्षकों ने किया है पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आवेदन, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria News762 Teacher Transfers Under Process in Uttar Pradesh Schools Final Pairing Deadline Approaches

बेसिक शिक्षा: 762 शिक्षकों ने किया है पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आवेदन

Deoria News - देवरिया में परिषदीय विद्यालयों में 762 पारस्परिक स्थानांतरण मामलों की प्रक्रिया चल रही है। शिक्षकों के लिए अंतिम तिथि का इंतजार किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में 420 शिक्षकों ने अंतर जनपदीय स्थानांतरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 25 May 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
बेसिक शिक्षा: 762 शिक्षकों ने किया है पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आवेदन

देवरिया, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में पारस्परिक स्थानांतरण के कुल 762 मामले आएं हैं। इन मामलों में पेयरिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही स्थानांतरण के लिए वास्तविक शिक्षकों की तस्वीर स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पेयरिंग के लिए अंतिम तिथि बीतने का इंतजार है। बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में अंतर जनपदीय और जनपद के बाहर से आने व जाने के इच्छुक शिक्षकों को सरकार ने एक मौका दिया है। इनसे विशेष पोर्टल पर आवेदन मांगे गए हैं। इसमें अंतरजनपदीय विद्यालयों में स्थानांतरण के विकल्प मांगे गए हैं। इसके तहत कुल 420 शिक्षकों ने आवेदन किया है।

वहीं बाहर के जनपदों में आने और वहां जाने वाले शिक्षकों ने भी आवेदन किए गए हैं। इसमें कुल 342 शिक्षक आवेदन किए हैं। जिले के बाहर जाने वाले और बाहर के जनपदों से आने वाले शिक्षकों के लिए 19 से 26 जून तक पेयरिंग का आप्शन दिया गया है। यह शिक्षक इच्छुक जनपद में पोर्टल पर दिए गए अपने साथी शिक्षक से बात कर ओटीपी के जरिए पेयरिंग कर स्थान सुरक्षित कर सकेंगे। इससे दोनो शिक्षकों की सहमति मानी जाएगी। यही बात जिले के अंदर स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षकों के साथ लागू की गई है। इसमें शिक्षक पोर्टल के जरिए अपने साथी शिक्षक से बात कर ओटीपी का आदान प्रदान कर पेयर सुनिश्चित कर सकेंगे। इसके लिए 29 मई से छ: जून तक का समय निश्चित किया गया है। अंतिम तिथि बीत जाने के बाद स्थानांतरण के पात्र शिक्षकों की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। स्थानांतरण के बाद जिले के अंदर शिक्षकों के लिए नौ जून को स्थानांतरण आदेश जारी किए जाएंगे। इन्हें 10 से 15 जून के बीच कार्यभार ग्रहण करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।