पूरे 6 महीने तक रीचार्ज करवाने से छुट्टी; Jio, Airtel और Vi यूजर्स के पास बढ़िया ऑप्शन
रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से लंबी वैलिडिटी वाले कई प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। आइए आपको बताएं कि आप कैसे छह महीनों के लिए रीचार्ज से छुट्टी पा सकते हैं।

अगर आप उन प्रीपेड यूजर्स में से हैं, जिन्हें बार-बार रीचार्ज करवाने का झंझट नहीं चाहिए तो लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स का चुनाव करना ही समझदारी भरा फैसला है। हालांकि, इतनी लंबी वैलिडिटी वाला प्लान भी नहीं चुनना चाहिए कि आप जरूरत पड़ने पर अपने मौजूदा प्लान में बदलाव भी ना कर सकें। अगर आप छह महीने तक रीचार्ज करवाने से छुट्टी चाहते हैं तो Jio, Airtel और Vi की ओर से चुनिंदा विकल्प दिए जा रहे हैं।
Vodafone Idea यूजर्स के पास डेडिकेटेड प्लान
वोडाफोन आइडिया (Vi) सब्सक्राइबर्स को सीधे-सीधे 1,749 रुपये कीमत वाले प्लान से रीचार्ज करने का विकल्प मिल रहा है, जो 180 दिनों यानी छह महीनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इससे रीचार्ज करने पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोज 1.5GB डाटा और रोज 100 SMS भेजने का विकल्प दिया जा रहा है। प्लान बिंज-ऑल-नाइट, डाटा डिलाइट्स और वीकेंड डाटा रोलओवर जैसे बेनिफिट्स भी देता है।
सम्बंधित सुझाव

15% OFF

Samsung Galaxy A56
8 GB / 12 GB RAM
128 GB / 256 GB Storage
6.7 inches Display Size

₹44999
₹52999खरीदिये

8% OFF

HP Spectre X360 Intel Evo 14 Ef0072TU
Nocturne Blue Aluminum
16 GB LPDDR4X RAM
512 GB SSD

₹169990
₹185479खरीदिये

HP Envy X360 15 Ew0047TU (7F693PA) Laptop (Core I7 12th Gen/16 GB/512 GB SSD/Windows 11)
Nightfall Black Aluminum
16 GB RAM
512 GB SSD
₹113128
और जाने
Jio दे रहा है लंबी वैलिडिटी का फायदा
रिलायंस जियो की ओर से 180 दिनों की वैलिडिटी वाला कोई प्लान नहीं ऑफर किया जा रहा लेकिन यूजर्स 200 दिनों की वैलिडिटी के लिए 2,025 रुपये वाला प्लान चुन सकते हैं। इसमें सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS भेजने का विकल्प और रोज 2.5GB डेली डाटा मिलता है। कंपनी JioTV और JioAICloud का ऐक्सेस दे रही है। साथ ही एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा मिल रहा है।
Airtel यूजर्स के पास नहीं है कोई सीधा विकल्प
एयरटेल की ओर से ऐसा कोई सीधा प्लान नहीं है, जो 180 दिन या फिर इसके आसपास की वैलिडिटी ऑफर करता हो। यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स से दो बार रीचार्ज करना होगा। कंपनी का 90 दिनों के लिए वैलिड प्लान 929 रुपये का है और इसमें रोज 100 SMS भेजने का ऑप्शन मिलता है। अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा यूजर्स को 1.5GB डेली डाटा भी ऑफर किया जा रहा है। यूजर्स को फ्री हेलोट्यून्स, Airtel Xstream ऐक्सेस जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं। इस प्लान से रोज बार रीचार्ज किया जाए तो खर्च 1858 रुपये खर्च आएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।