पूरे 6 महीने तक रीचार्ज करवाने से छुट्टी; Jio, Airtel और Vi यूजर्स के पास बढ़िया ऑप्शन no recharge for six month jio airtel and vi users have these options, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़no recharge for six month jio airtel and vi users have these options

पूरे 6 महीने तक रीचार्ज करवाने से छुट्टी; Jio, Airtel और Vi यूजर्स के पास बढ़िया ऑप्शन

रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से लंबी वैलिडिटी वाले कई प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। आइए आपको बताएं कि आप कैसे छह महीनों के लिए रीचार्ज से छुट्टी पा सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on
पूरे 6 महीने तक रीचार्ज करवाने से छुट्टी; Jio, Airtel और Vi यूजर्स के पास बढ़िया ऑप्शन

अगर आप उन प्रीपेड यूजर्स में से हैं, जिन्हें बार-बार रीचार्ज करवाने का झंझट नहीं चाहिए तो लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स का चुनाव करना ही समझदारी भरा फैसला है। हालांकि, इतनी लंबी वैलिडिटी वाला प्लान भी नहीं चुनना चाहिए कि आप जरूरत पड़ने पर अपने मौजूदा प्लान में बदलाव भी ना कर सकें। अगर आप छह महीने तक रीचार्ज करवाने से छुट्टी चाहते हैं तो Jio, Airtel और Vi की ओर से चुनिंदा विकल्प दिए जा रहे हैं।

Vodafone Idea यूजर्स के पास डेडिकेटेड प्लान

वोडाफोन आइडिया (Vi) सब्सक्राइबर्स को सीधे-सीधे 1,749 रुपये कीमत वाले प्लान से रीचार्ज करने का विकल्प मिल रहा है, जो 180 दिनों यानी छह महीनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इससे रीचार्ज करने पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोज 1.5GB डाटा और रोज 100 SMS भेजने का विकल्प दिया जा रहा है। प्लान बिंज-ऑल-नाइट, डाटा डिलाइट्स और वीकेंड डाटा रोलओवर जैसे बेनिफिट्स भी देता है।

ये भी पढ़ें:500 रुपये से सस्ते दो Jio प्लान, एक में OTT और दूसरे में गेमिंग का मजा एकदम FREE

Jio दे रहा है लंबी वैलिडिटी का फायदा

रिलायंस जियो की ओर से 180 दिनों की वैलिडिटी वाला कोई प्लान नहीं ऑफर किया जा रहा लेकिन यूजर्स 200 दिनों की वैलिडिटी के लिए 2,025 रुपये वाला प्लान चुन सकते हैं। इसमें सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS भेजने का विकल्प और रोज 2.5GB डेली डाटा मिलता है। कंपनी JioTV और JioAICloud का ऐक्सेस दे रही है। साथ ही एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:सबसे सस्ते में OTT सब्सक्रिप्शन एकदम FREE, प्लान केवल 100 रुपये से शुरू

Airtel यूजर्स के पास नहीं है कोई सीधा विकल्प

एयरटेल की ओर से ऐसा कोई सीधा प्लान नहीं है, जो 180 दिन या फिर इसके आसपास की वैलिडिटी ऑफर करता हो। यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स से दो बार रीचार्ज करना होगा। कंपनी का 90 दिनों के लिए वैलिड प्लान 929 रुपये का है और इसमें रोज 100 SMS भेजने का ऑप्शन मिलता है। अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा यूजर्स को 1.5GB डेली डाटा भी ऑफर किया जा रहा है। यूजर्स को फ्री हेलोट्यून्स, Airtel Xstream ऐक्सेस जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं। इस प्लान से रोज बार रीचार्ज किया जाए तो खर्च 1858 रुपये खर्च आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।