500 रुपये से सस्ते दो Jio प्लान, एक में OTT और दूसरे में गेमिंग का मजा एकदम FREE Jio plans under 500 rupees offering OTT and gaming benefits here are the two options to choose from, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio plans under 500 rupees offering OTT and gaming benefits here are the two options to choose from

500 रुपये से सस्ते दो Jio प्लान, एक में OTT और दूसरे में गेमिंग का मजा एकदम FREE

जियो यूजर्स को 500 रुपये से कम कीमत पर दो खास प्लान्स से रीचार्ज करने का मौका मिल रहा है। इनमें से एक प्लान 10 OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन देता है तो वहीं दूसरे के साथ गेमिंग की जा सकती है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 11:14 AM
share Share
Follow Us on
500 रुपये से सस्ते दो Jio प्लान, एक में OTT और दूसरे में गेमिंग का मजा एकदम FREE

टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो की ओर से प्रीपेड यूजर्स के लिए कुछ नए गेमिंग प्लान्स पेश किए गए हैं, जिनसे रीचार्ज करने की स्थिति में इसकी JioGames Cloud सेवा का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। अगर आपको गेमिंग करना पसंद है, तो इनका चुनाव किया जा सकता है। वहीं, अगर आपको OTT कंटेंट देखना है तो 50 रुपये कम खर्च करते हुए आपका काम बन जाएगा।

कंपनी चुनिंदा ऐसे प्लान्स पेश कर रही है, जो एक या दो नहीं बल्कि पूरी 10 OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का विकल्प देते हैं। इन JioTV Premium प्लान्स में से एक की कीमत 450 रुपये से भी कम है। वहीं नए गेमिंग प्लान्स में से एक भी 500 रुपये से कम में डेली डाटा बेनिफिट्स दे रहा है। अब आपको गेमिंग करनी है या फिर OTT कंटेंट का मजा लेना है, यह आपके ऊपर है। हम आपको 500 रुपये से कम कीमत वाले दोनों प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन खाना मंगवाते हैं तो पाएं 600 रुपये तक फायदा, Jio दे रहा है बढ़िया मौका

Jio का फ्री OTT वाला प्लान

कंपनी का सबसे सस्ता JioTV Premium प्लान 445 रुपये का है। इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेली डाटा दिया जा रहा है। इस तरह कुल 56GB डाटा इस प्लान में मिल रहा है। यूजर्स सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं और रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी मिल जाता है।

प्लान में 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile/TV सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसके अलावा JioTV ऐप में यूजर्स SonyLIV, ZEE5, Lionsgate Play और Discovery+ समेत 10 OTT सेवाओं का कंटेंट देख सकते हैं। यूजर्स को JioAICloud के साथ 50GB क्लाउड स्टोरेज भी मिल रहा है। एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा भी दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:Jio vs Airtel: 20 रुपये की बचत और OTT का सब्सक्रिप्शन भी, इस रीचार्ज में फायदा

Jio का फ्री गेमिंग वाला प्लान

नए गेमिंग प्लान की बात करें तो यह 495 रुपये में 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। इससे रीचार्ज करने की स्थिति में 1.5GB डेली डाटा के साथ 5GB एक्सट्रा डाटा दिया जा रहा है। इस तरह प्लान कुल 47GB डाटा देता है। यूजर्स सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं और रोज 100 SMS भेज सकते हैं।

अन्य फायदों के तौर पर 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ JioGames Cloud और FanCode सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। यूजर्स को JioHotstar Mobile/TV सब्सक्रिप्शन 90 दिनों के लिए मिल रहा है और JioAICloud के साथ 50GB क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।