WhatsApp पर आया धमाका फीचर, अब Group में बिना कॉल किए करें Live Voice बातचीत, ऐसे करें यूज WhatsApp expands voice chat feature to all group sizes Start a Live Voice Chat in Any WhatsApp Group Here is how it work, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp expands voice chat feature to all group sizes Start a Live Voice Chat in Any WhatsApp Group Here is how it work

WhatsApp पर आया धमाका फीचर, अब Group में बिना कॉल किए करें Live Voice बातचीत, ऐसे करें यूज

व्हाट्सऐप का यह नया वॉयस चैट फीचर ग्रुप मेंबर के साथ तुरंत और सहज तरीके से बातचीत करने का एक शानदार तरीका है। यह फीचर अब भारत में सभी व्हाट्सऐप यूजर्स केकिए लिए रोल आउट हो रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on
WhatsApp पर आया धमाका फीचर, अब Group में बिना कॉल किए करें Live Voice  बातचीत, ऐसे करें यूज

व्हाट्सऐप ने ग्रुप चैट में बातचीत को आसान बनाने के लिए एक नया फीचर, लाइव वॉयस चैट, शुरू किया है। यह फीचर अब सभी ग्रुप्स, चाहे वे छोटे हों या बड़े के लिए उपलब्ध है। पहले यह केवल बड़े ग्रुप्स तक सीमित था, लेकिन अब व्हाट्सऐप ने इसे सभी के लिए रोल आउट कर दिया है। इस फीचर के जरिए आप बिना ग्रुप कॉल की रिंगिंग के अपने ग्रुप मेंबर के साथ लाइव बात कर सकते हैं। यह एक अनौपचारिक (Informal) और शांत तरीके से बातचीत का अनुभव देता है।

WhatsApp पर वॉयस चैट क्या है?

वॉयस चैट फीचर ग्रुप में बातचीत को आसान और सहज बनाता है। इसके लिए आपको कॉल बटन दबाकर सभी को रिंग करने की जरूरत नहीं है। बस ग्रुप चैट में नीचे से ऊपर स्वाइप करें और कुछ सेकंड के लिए होल्ड करें। एक प्रॉम्प्ट दिखाई देगा, जिसके जरिए आप लाइव वॉयस चैट शुरू कर सकते हैं। यह एक ओपन माइक सेशन की तरह काम करता है, जिसमें कोई भी मेंबर शामिल हो सकता है या बाहर निकल सकता है।

ये भी पढ़ें:₹9000 सस्ता हुआ Oppo का वाटरप्रूफ फोन, वॉशिंग मशीन में धुलने पर नहीं होगा खराब!

चैट शुरू होने के बाद यह स्क्रीन के नीचे पिन हो जाती है, ताकि बाद में कोई भी इसमें शामिल हो सके। आप यह भी देख सकते हैं कि चैट में कौन-कौन मौजूद है और बिना किसी को पता चले चुपके से बाहर निकल सकते हैं। इसमें कोई पॉप-अप या ग्रुप-वाइड रिंग नहीं होती।

ग्रुप कॉल की परेशानी का शांत समाधान

ग्रुप कॉल्स अक्सर परेशान करने वाले हो सकते हैं, क्योंकि वे सभी मेंबर्स के फोन को रिंग करते हैं। कई लोग जरूरी न होने पर ग्रुप कॉल शुरू करने से हिचकते हैं। वॉयस चैट फीचर इस समस्या का एक शांत समाधान है। यह लाइव मैच की चर्चा, दोस्तों के साथ अपडेट साझा करने या वीकेंड प्लान बनाने जैसे मौकों के लिए एक आसान तरीका देता है। यह बिना किसी मास नोटिफिकेशन के ग्रुप में बातचीत शुरू करने की सुविधा देता है।

ये भी पढ़ें:Google का बड़ा तोहफा! इन यूजर्स को FREE में मिलेगी नई बैटरी, जानें कैसे

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सुरक्षित

व्हाट्सऐप ने पुष्टि की है कि ये लाइव वॉयस चैट्स भी प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी मैसेज और कॉल्स की तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं। इसका मतलब है कि आपकी बातचीत पूरी तरह प्राइवेट और सुरक्षित रहेगी। व्हाट्सऐप या कोई थर्ड पार्टी आपकी बातचीत को सुन नहीं सकता। ग्रुप सेटिंग में लाइव बातचीत के बावजूद आपकी गोपनीयता बरकरार रहती है।

वॉयस चैट कैसे शुरू करें?

वॉयस चैट शुरू करना बेहद आसान है। अपने ग्रुप चैट में जाएं, स्क्रीन के नीचे से ऊपर स्वाइप करें, और कुछ सेकंड के लिए होल्ड करें। वॉयस चैट तुरंत शुरू हो जाएगी और ग्रुप चैट स्क्रीन के नीचे पिन हो जाएगी। ग्रुप मेंबर इसे देखकर कभी भी इसमें शामिल हो सकते हैं या बाहर निकल सकते हैं। यह सुविधा कैजुअल बातचीत के लिए आदर्श है। आप यह भी देख सकते हैं कि चैट में कौन-कौन मौजूद है।

ये भी पढ़ें:50MP पेरिस्कोप कैमरा, चमकदार Eye Care डिस्प्ले के साथ तहलका मचाने आ रहा Vivo फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।