108MP कैमरा, 144Hz डिस्प्ले के साथ 3 जून को आ रहा तगड़ा गेमिंग फोन, मिड-बजट में होगी कीमत Infinix GT 30 Pro gaming centric 108MP camera phone to launch in India on 3 June check all features, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Infinix GT 30 Pro gaming centric 108MP camera phone to launch in India on 3 June check all features

108MP कैमरा, 144Hz डिस्प्ले के साथ 3 जून को आ रहा तगड़ा गेमिंग फोन, मिड-बजट में होगी कीमत

Infinix GT 30 Pro भारत में 3 जून 2025 को लॉन्च होगा। फोन में 144Hz AMOLED डिस्प्ले, डायमेंसिटी 8350 चिपसेट, 108MP कैमरा और 5500mAh बैटरी मिलने वाला है। जानें फोन की कीमत और सभी फीचर्स:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on

इनफिनिक्स ने अपनी GT सीरीज के नए गेमिंग फोन Infinix GT 30 Pro को भारत में 3 जून 2025 को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह फोन GT 20 प्रो का अपग्रेडेड वर्जन है जिसे हाल ही में ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। कंपनी ने टीजर में फोन के साइबर मैका 2.0 डिज़ाइन को हाइलाइट किया है, जिसमें डार्क फ्लेयर रंग वेरिएंट में 10 LED लाइटिंग मोड्स शामिल हैं। इसके अलावा, यह ब्लेड व्हाइट रंग में भी आएगा।

108MP कैमरा, 144Hz डिस्प्ले के साथ 3 जून को आ रहा तगड़ा गेमिंग फोन, मिड-बजट में होगी कीमत

इनफिनिक्स का कहना है कि यह फोन 120FPS BGMI गेमिंग अनुभव देगा, जिसे क्राफ्टन ने प्रमाणित किया है। इस सेगमेंट में यह पहला फोन है, जिसमें 520Hz गेमिंग शोल्डर ट्रिगर्स हैं, जो इन-गेम कंट्रोल, कैमरा ऑपरेशन, और मीडिया प्लेबैक को आसान बनाते हैं।

ये भी पढ़ें:₹9000 सस्ता हुआ Oppo का वाटरप्रूफ फोन, वॉशिंग मशीन में धुलने पर नहीं होगा खराब!
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

Infinix GT 30 Pro की कीमत

इनफिनिक्स GT 30 प्रो भारत में 3 जून को लॉन्च होने के बाद फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत MYR 1,299 (लगभग 25,000 रुपये) और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत MYR 1,499 (लगभग 29,000 रुपये) है। भारत में इसकी कीमत 26,990 रुपये होने की उम्मीद है।

Loading Suggestions...

Infinix GT 30 Pro के फीचर्स और स्पेक्स

Infinix GT 30 Pro में 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 2160Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 अल्टिमेट 5G 4nm प्रोसेसर, Mali-G615 MC6 GPU है। फोन 8GB और 12GB LPDDR5X रैम, 256GB/512GB UFS 4.0 स्टोरेज।

Infinix GT 30 Pro फोन में 108MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, डुअल LED फ्लैश और 13MP फ्रंट कैमरा है। फोन IP64 रेटिंग धूल और पानी प्रतिरोध के साथ आता है। फोन में 5500mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग से लैस है।

इनफिनिक्स GT 30 प्रो 5G में गेमिंग के लिए XBoost गेमिंग इंजन और AI-संचालित VC कूलिंग सिस्टम (3D वेपर क्लाउड चैंबर) दिया गया है, जो लंबे गेमिंग सेशन्स के दौरान बेहतर हीट मैनेजमेंट सुनिश्चित करता है। फोन में कैपेसिटिव शोल्डर ट्रिगर्स (GT ट्रिगर, 2160Hz टच सैंपलिंग), X-एक्सिस लीनियर मोटर, और RGB लाइटिंग मौजूद है, जो गेमिंग अनुभव को और आकर्षक बनाते हैं। यह PUBG Mobile और MLBB जैसे गेम्स के लिए 120fps तक सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें Bypass Charging 2.0 फीचर शामिल है, जो बैटरी की सेहत को बनाए रखने के लिए डायरेक्ट पावर डिलीवरी की सुविधा देता है।

ये भी पढ़ें:₹12000 से कम में खरीदें OPPO के ये 3 मिलिट्री-ग्रेड Phones; न फटेंगे, न टूटेंगे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।