Municipal Team Halts Construction in Sikandra Amid Dispute Over Drainage नगर निगम ने सिकंदरा में रुकवाया भवन निर्माण, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsMunicipal Team Halts Construction in Sikandra Amid Dispute Over Drainage

नगर निगम ने सिकंदरा में रुकवाया भवन निर्माण

Agra News - सिकंदरा स्थित नमकीन की गली में नगर निगम ने एक निर्माणाधीन भवन का कार्य रोक दिया। इस निर्णय का कारण स्थानीय निवासी गोविंद राम चंदानी द्वारा नाली पर निर्माण कार्य करना था, जिसके खिलाफ लक्ष्मी देवी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 23 May 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
नगर निगम ने सिकंदरा में रुकवाया भवन निर्माण

सिकंदरा स्थित नमकीन की गली में निर्माणाधीन एक भवन का निर्माण कार्य नगर निगम की टीम ने जांच पूरी होने तक रुकवा दिया। इस दौरान नगर निगम कर्मियों और भवन स्वामी के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। नमकीन गली निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी धनसिंह ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी कि स्थानीय निवासी गोविंद राम चंदानी नाली पर निर्माण कार्य करा रहा है। इस पर कर अधीक्षक अक्षय कुमार और कर्नल राहुल गुप्ता के नेतृत्व में प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा। भवन स्वामी ने बताया कि यहां पर नगर निगम की ओर से कोई भी सरकारी नाली नहीं बनाई गयी है।

जो नाली है, वह उसने स्वयं बनाई है। जबकि दूसरे पक्ष का कहना था उसने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर नाली बनाई है। इसको लेकर तीखी बहस भी हुई। स्थिति बिगड़ते देख नगर निगम के अधिकारियों ने जांच पूरी होने तक भवन निर्माण का कार्य रुकवा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।