तहसील प्रशासन ने अवैध कब्जे को मुक्त कराया
Bareily News - गांव गहलुइया में अवैध तरीके से भूमि पर कब्जा कर साप्ताहिक बाजार लगाने की शिकायत पर तहसील प्रशासन ने शुक्रवार को कार्रवाई की। पुलिस बल के साथ पैमाइश कर जेसीबी चलवाकर अवैध कब्जा मुक्त कराया गया।...

क्षेत्र के गांव गहलुइया में अवैध तरीके से भूमि पर कब्जा करके साप्ताहिक बाजार लगाई जा रही है। ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार को तहसील प्रशासन ने पुलिस बल के साथ पैमाइश कर जेसीबी चलवाकर भूमि को अवैध कब्जा मुक्त कराया। थानाक्षेत्र के गांव गहलुइया में वर्षो से अवैध कब्जा करके नहर विभाग की सरकारी भूमि एवं खलिहान व तालाब को पाटकर अपनी भूमि में मिलाकर गांव के ही गजराज सिंह व हरेन्द्र आदि द्वारा अवैध कब्जा कर साप्ताहिक बाजार लगाई जा रही थी। ग्रामीण प्रेमवती, अहवरन कुमार, जगदीश, सरन बाबू, राम, ओम प्रकाश, देवेन्द्र, राजेन्द्र व ओमवीर सिंह ने संयुक्त शिकायत उपजिलाधिकारी बहेड़ी से की थी।
जिस पर उप जिलाधिकारी बहेड़ी ने टीम गठित कर पैमाइश करने के निर्देश दिए। नायब तहसीलदार कानूनगो एवं लेखपाल तथा पुलिस के सहयोग से अवैध कब्जे की पैमाइश के बाद चिन्हित कर जेसीबी चलाकर अवैध कब्जा हटवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।