Violent Brawl Erupts During Wedding Ceremony in Maharajganj Four Injured द्वारपूजा के दौरान घरातियों व बारातियों में जमकर मारपीट, चार घायल, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsViolent Brawl Erupts During Wedding Ceremony in Maharajganj Four Injured

द्वारपूजा के दौरान घरातियों व बारातियों में जमकर मारपीट, चार घायल

Maharajganj News - महराजगंज में द्वारपूजा के दौरान बारातियों और घरातियों के बीच कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 24 May 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on
द्वारपूजा के दौरान घरातियों व बारातियों में जमकर मारपीट, चार घायल

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। द्वारपूजा के दौरान कहासुनी होने पर घरातियों व बारातियों के बीच जमकर मारपीट हुई है। इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर जुटी भीड़ ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराना चाहा, लेकिन मामला शांत नही हुआ। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने स्थिति को संभाला। गोरखपुर क्षेत्र के ग्राम सभा बरगदही से चौक के एक मोहल्ले में बारात आई थी। द्वारपूजा की रस्म का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान नगर पंचायत एक युवक बाइक से पहुंचा, जिसकी बारात आये लोगों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहा जा रहा है कि इससे नाराज हो अपने दोस्तों को फोन कर बुलाया।

कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे युवक के दोस्तों की बारातियों से विवाद हो गया और मामला मारपीट में बदल गया। इसमें दूल्हे के भाई सहित चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया, जहां दूल्हे के भाई की हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष रामचरन सरोज ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।