Youth Alleges Fraud and Physical Abuse in Sikandarabad Accuses Man of Deception and Coercion शादी का झांसा देकर युवती का किया शारीरिक शोषण, रिपोर्ट दर्ज, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsYouth Alleges Fraud and Physical Abuse in Sikandarabad Accuses Man of Deception and Coercion

शादी का झांसा देकर युवती का किया शारीरिक शोषण, रिपोर्ट दर्ज

Bulandsehar News - सिकंदराबाद कोतवाली नगर क्षेत्र की एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और तीन लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। आरोपी ने धर्मान्तरण का दबाव बनाया और पीड़िता से दो बार गर्भपात कराया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 24 May 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
शादी का झांसा देकर युवती का किया शारीरिक शोषण, रिपोर्ट दर्ज

सिकंदराबाद कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला निवासी युवती ने एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और तीन लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोपी पर धर्मान्तरण के लिए दबाव बनाने का भी आरोप लगाया। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी और उसके भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला निवासी पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि यूनुस निवासी गांव मंडपा थाना दनकौर गौतमबुधनगर ने शादी का झांसा देकर पांच साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। इस दौरान उसने दो बार उसका गर्भपात भी कराया। उसने अपने रिश्तेदार से तीन लाख रुपये उधार लेकर उसे दिए थे।

जिसे उसने वापस नहीं किया। शादी के लिए कहने पर उसने धर्मान्तारण करने के लिए कहा। आरोपी ने अपने आपको अविवाहित बताया था, जबकि वह शादीशुदा है। गत 13 मई को वह उसे छोड़कर चला गया। अपना मोबाइल भी कमरे पर छोड़ गया। जहां वह उसके साथ किराए पर रहती थी। पांच दिन पूर्व आरोपी का भाई उस्मान जो कि ग्राम प्रधान है, कुछ लोगों के साथ कमरे पर आया और उसे धमकाते हुए आरोपी को गायब करने का आरोप लगाया। कमरा छोड़कर नहीं जाने पर हत्या की धमकी दी। बताया कि स्थानीय पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर उसने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।