सैम-मैम बच्चों को करें चिन्हित, सामान्य श्रेणी के दिए निर्देश
Bulandsehar News - शनिवार को डीएम श्रुति ने शिकारपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई, इलाज और कुपोषित बच्चों की पहचान के निर्देश दिए। मरीजों की संख्या अधिक होने पर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया गया।...

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को परखने के लिए शनिवार को डीएम श्रुति ने शिकारपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई, बेहतर इलाज के साथ सैम-मैम (कुपोषित-अति कुपोषित) बच्चों को चिन्हित कर सामान्य श्रेणी में लाने के निर्देश दिए है। डीएम श्रुति ने औचक निरीक्षण कर मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। यहां काफी संख्या में मरीज इलाज कराते मिले। ओपीडी, इमरजेंसी, दवा वितरण, लेबर रूम, एमएनसीयू आदि का निरीक्षण करते जानकारी हासिल की। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी को साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए गए। वहीं अल्ट्रासाउंड कक्ष पर गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड की सुविधा के बारे में जानकारी ली।
प्रभारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत चार दिन गर्भवती महिलाओं के निःशुल्क अल्ट्रासाउंड कराए जाते हैं। इसके लिए गर्भवती महिलाओं की लिस्ट तैयार कर मुख्यालय भेजी जाती है। जहां टीम द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पोर्टल पर डिटेल भरने के बाद स्वयं ही एक क्यूआर कोड जेनरेट होता है। जिसे लाभार्थी के फोन नंबर पर मैसेज के जरिए पहुंचता है। यह क्यूआर कोड एक माह के लिए वैद्य रहता है। इस क्यूआर कोड से सूचीबद्ध अल्ट्रासाउंड सेंटर स्कैन कराकर अल्ट्रासाउंड निःशुल्क करा सकते हैं। अल्ट्रासाउंड की धनराशि सरकार की ओर से संबंधित सेंटर के खाते में भेज दी जाती है। डीएम ने कहा कि इलाज के लिए सभी व्यवस्था एवं दवाएं उपलब्ध रखी जाए। इसके साथ ही टीकाकरण अभियान, सैम, मैम बच्चो को चिह्नित कर उन्हे सामान्य श्रेणी में लाने के प्रयास, हेल्थ वेलनेस सेंटर पर सीएचओ के माध्यम से लोगो को स्वास्थ्य सेवाओं का दिलाने, गर्भवती महिलाओं की समय-समय जांच की जाए। किसी गांव में खांसी, बुखार के अधिक केस मिलने पर टीम भेजी जाए। इस मौके पर एसएसपी दिनेश कुमार, डॉ. शशिकांत, डॉ. रमित कुमार, डॉ. गौतम लाला आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।