DM Gyanendra Singh Reviews Health Programs in Pilibhit Focuses on Maternal Mortality and Quality Assurance सूचना देने वाले को दिए जाएंगे एक हजार रुपये : डीएम, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDM Gyanendra Singh Reviews Health Programs in Pilibhit Focuses on Maternal Mortality and Quality Assurance

सूचना देने वाले को दिए जाएंगे एक हजार रुपये : डीएम

Pilibhit News - पीलीभीत में डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य समिति की बैठक में मातृ मृत्यु की समीक्षा की। गर्भवती महिलाओं की मृत्यु की रिपोर्टिंग के लिए 104 टोल फ्री नंबर की जानकारी दी गई। जननी सुरक्षा योजना,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 25 May 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
सूचना देने वाले को दिए जाएंगे एक हजार रुपये : डीएम

पीलीभीत। डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने जिला स्वास्थ्य समिति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों यथा नेशनल क्वालिटी एसयोरैंस (एनक्यूएएस) की प्रगति समेत मातृ मृत्यु आदि की समीक्षा की। कहा गया कि समस्त मातृ मृत्यु को रिपोर्ट किया जाए। अगर कोई गभर्वती (15 से 49 वर्ष) गर्भावस्था के दौरान व प्रसव के 42 दिन के अन्दर मृत्यु होती है तो 104 टोल फ्री नंबर के माध्यम से मातृ मृत्यु की सूचना दी जा सकती है। नियमानुसार सूचना प्रदाता को उसके खाते में एक हजार रुपये हस्तांतरित करने का प्रावधान है। इसका प्रचार प्रसार किया जाए। जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, एफआरयू कार्यक्रम की समीक्षा भी की।

ब्लॉक स्तरीय फर्स्ट रेफरल यूनिट्स यथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीसलपुर, बरखेड़ा, अमरिया एवं पूरनपुर पर सिजेरियन प्रसवों को लेकर सुविधाओं पर समीक्षा की। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, पीएमएसएमए दिवसों में क्यूआर कोड के माध्यम से अल्ट्रासाउंड की निःशुल्क सुविधा का प्रचार प्रसार करने को कहा। टीकाकरण, परिवार कल्याण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आभा आई0डी0 प्रगति, वित्तीय व्यय आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। आभा आईडी के लिए विद्यालयों में कैंप लगाकर ग्राम प्रधान के माध्यम से समस्त जनमानस की आभा आईडी बनवाना सुनिश्चित किया जाए। डीएम के द्वारा समस्त एमओआईसी को समस्त सूचकांकों में सुधार के लिए कहा गया। आकांक्षी ब्लाक पूरनपुर के एमओआईसी को विशेष ध्यान देने व सुधार को कहा गया है। बैठक में सीएमओ, बीएसए, जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास), जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त एमओआईसी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।