जलालाबाद को मिलेगा स्टेडियम, रहिमादासपुर को पुल
Shahjahnpur News - जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा और पूर्व विधायक कुंवर शरदवीर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। विधायक ने क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम और रहिमादासपुर में पुल...

कलान। जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा और पूर्व विधायक कुंवर शरदवीर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याएं उनके समक्ष रखीं। मुख्यमंत्री ने जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र में कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। विधायक वर्मा ने जलालाबाद में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम की आवश्यकता जताई। इसके साथ ही उन्होंने रहिमादासपुर में आवागमन की सुविधा हेतु पुल की मांग की। मुख्यमंत्री ने जनहित को देखते हुए दोनों परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृत करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनता की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाएगी और विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
स्थानीय जनता ने दोनों जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।