पुलिस ने दो फरार वारंटी को भेजा जेल
मसलिया थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर शनिवार को दो लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया। पहले आरोपी कार्तिक राय को उसके घर से पकड़ा गया, जबकि दूसरे आरोपी शिवशंकर पाल को ठगी के मामले...

मसलिया, प्रतिनिधि। न्यायालय के आदेशानुसार मसलिया थाना पुलिस ने शनिवार को लंबे समय से फरार चल रहे दो आरोपी को पकड़ कर न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया। इस संबंध में मसलिया थाना से मिली जानकारी के अनुसार थाना कांड संख्या 22/2019 के आरोपी कार्तिक राय उम्र करीब 47 वर्ष तुड़ुकतोपा निवासी को शनिवार अहले सुबह उसके घर से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना क्षेत्र के मनोहरचौक निवासी थाना कांड संख्या 44/2021 के आरोपी शिवशंकर पाल को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया। आरोपी शिवशंकर पाल ठगी के मामले में फरार चल रहा था।
छापामारी टीम में एएसआई चैतन्य किस्कू, सनत बास्की, पुलिस जवान इंद्रजीत मुर्मू, सनोज मुर्मू, चौकीदार इंद्रजीत राय शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।