Emergency Meeting Held in Sitapur Amidst Ongoing Power Department Strike विद्युत सेवा में लापरवाही, अव्यवस्था या अराजकता बर्दाश्त नहीं, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsEmergency Meeting Held in Sitapur Amidst Ongoing Power Department Strike

विद्युत सेवा में लापरवाही, अव्यवस्था या अराजकता बर्दाश्त नहीं

Sitapur News - सीतापुर में विद्युत विभाग की हड़ताल को गंभीरता से लेते हुए डीएम अभिषेक आनंद और एसपी अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में आपातकालीन बैठक हुई। डीएम ने लापरवाही और अव्यवस्था के खिलाफ सख्त निर्देश दिए। सभी पावर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 25 May 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
विद्युत सेवा में लापरवाही, अव्यवस्था या अराजकता बर्दाश्त नहीं

सीतापुर, संवाददाता। जिले में विद्युत विभाग की चल रही हड़ताल को गंभीरता से लेते हुए डीएम अभिषेक आनंद और एसपी अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में एक आपातकालीन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम ने स्पष्ट किया कि विद्युत सेवा में किसी भी स्तर पर लापरवाही, अव्यवस्था या अराजकता को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर मजिस्ट्रेट व प्रशिक्षित कर्मचारियों की ड्यूटी तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित की है। निर्देश दिया कि नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी पावर हाउसों में मौजूद फीडरों, ट्रांसफार्मरों, केबल नेटवर्क व ग्रिड सप्लाई पॉइंट्स की सतत निगरानी की जाए और सभी स्थानों पर तकनीकी स्टाफ, गार्ड तथा वैकल्पिक दक्ष मानव संसाधन पूर्ण सक्रियता के साथ तैनात रहें।

सभी अवर अभियंता, सहायक अभियंता, अधिशासी अभियंता व पावर हाउस प्रभारी अपने-अपने कार्यस्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे तथा उनका मोबाइल स्विच ऑन रहना अनिवार्य होगा। किसी भी प्रकार की अनुपस्थिति या असहयोग की स्थिति में उनके विरुद्ध तत्काल विभागीय कार्रवाई की जाएगी। समस्त एसडीएम और सीओ को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्रों में निरंतर पेट्रोलिंग कराएं तथा अराजक गतिविधियों पर सतर्क निगाह बनाए रखें। यदि किसी भी स्थान पर विद्युत संरचना जैसे पोल, ट्रांसफार्मर, तार, केबल आदि से छेड़छाड़, तोड़फोड़ या बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया जाता है, तो संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। बैठक में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) नीतीश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट कृष्णानंद तिवारी, अधिशासी अभियंता (विद्युत), समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।