Devotional Night Celebration at Shri Shri 108 Maa Kali Temple in Giridih भक्ति जागरण में कलाकारों ने श्रोताओं को खूब झुमाया, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsDevotional Night Celebration at Shri Shri 108 Maa Kali Temple in Giridih

भक्ति जागरण में कलाकारों ने श्रोताओं को खूब झुमाया

गिरिडीह के बनियाडीह में श्री श्री 108 मां काली मंदिर में नौ दिवसीय शत चंडी महायज्ञ का समापन भक्ति जागरण कार्यक्रम के साथ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार और अन्य अतिथियों ने किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 25 May 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
भक्ति जागरण में कलाकारों ने श्रोताओं को खूब झुमाया

गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल बनियाडीह में श्री श्री 108 मां काली मंदिर पिंडी प्राण प्रतिष्ठा सह नौ दिवसीय शत चंडी महायज्ञ के समापन पर शुक्रवार रात भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार, भाजपा नेता मुकेश जालान, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, यज्ञ कमेटी के दिनेश कुमार यादव, मनोज कुमार, प्रदीप राम, मनोज शर्मा, महेश यादव, दिनेश दास, चंद्रकांत आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित करके किया। इसके बाद एसपी डॉ बिमल कुमार ने नौ दिवसीय शत चंडी महायज्ञ के आयोजन पर महायज्ञ समिति बनियाडीह की सराहना की। कहा कि धार्मिक आयोजनों से सीधे तौर पर लोगों की श्रद्धा जुड़ी रहती है।

कहा कि महायज्ञ के आयोजन से क्षेत्र में सुख व समृद्धि आती है। इसके बाद बंगाल से आए कलाकारों ने समां बांधना शुरु कर दिया। सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में...., दुलरी बड़ी दुलरी, बड़ी दुलरी...., काली माई आईल बारी हमरा द्वार...., आदि भक्ति गीतों पर श्रोता खूब झूमे। भक्ति जागरण कार्यक्रम का आनंद लेने सैकड़ों की संख्या में महिला श्रद्धालु पहुंची हुई थी। देर रात तक जागरण कार्यक्रम चलता रहा और कलाकारों ने अपने भक्ति गीतों से श्रोताओं को कार्यक्रम स्थल पर बांधे रखा। इस दौरान महिला गायिका मंच से उतरकर श्रोताओं के बीच पहुंच जा रही थी और गायिका के साथ महिला श्रोताएं खूब झूम रही थी। आकर्षक झांकियों ने मोहा मन : भक्ति जागरण में भक्ति गीतों के दौरान बीच बीच में आकर्षक झांकी ने लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में शिव विवाह की झांकी निकली। झांकी में सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हें में..., गीत के साथ शिव-पार्वती के वेष में कलाकर श्रोताओं के बीच में पहुंच गए। इस दौरान श्रोता खूब झूमे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।